---विज्ञापन---

Ranji Trophy: रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी हुए फेल, ‘अनजान’ गेंदबाज ने भेजा पवेलियन

Ranji Trophy 2024-25: मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच की दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा का फ्लॉप शो देखने को मिला। रोहित महज 28 रन बनाकर आउट हुए।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 24, 2025 12:02
Share :
Ranji Trophy Rohit Sharma
Ranji Trophy Rohit Sharma

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो चुका है। जिसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं। पहले दिन रवींद्र जडेजा को छोड़कर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे धुरंधरों ने निराश किया था। वहीं दूसरे दिन रोहित शर्मा से फैंस को उम्मीद थी कि ‘हिटमैन’ अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन दूसरी पारी में भी रोहित ने फैंस को निराश किया और खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।

महज 28 रन बनाकर आउट हुए रोहित

दूसरी पारी में रोहित शर्मा शुरुआत में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों की रोहित ने थोड़ी पिटाई भी की थी। शुरुआत में रोहित का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का था और उन्होंने 3 शानदार छक्के भी लगाए थे, लेकिन अपनी इस लय को रोहित ज्यादा देर तक कायम नहीं रख पाए थे। दूसरी पारी में रोहित शर्मा 33 गेंदों का सामने करके 28 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को युद्धवीर सिंह ने पवेलियन भेजा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

पहली पारी में बनाए थे 3 रन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखकर बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की हिदायत दी है। वहीं अब रणजी में भी रोहित का खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इससे पहले पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रोहित महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन उनके इस खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम की टेंशन को बढ़ा कर रख दिया है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो टीम इंडिया मुश्किल में आ सकती है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: दूसरे टी20 से पहले फैंस के लिए खुशखबरी, फ्री में मिलेगी ये सुविधा

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 24, 2025 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें