Ranji Trophy Final Mumbai vs Vidarbha: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आमने सामने है मुंबई और विदर्भ की टीम। मुंबई की टीम अपना 48वां फाइनल खेल रही है और उसकी नजरें हैं 42वें खिताब पर। इस फाइनल मुकाबले में दो दिन का खेल खत्म होने के बाद मुंबई की टीम ड्राइविंग सीट पर है। दूसरे दिन पहली पारी में 119 रन की लीड लेने के बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और उभरते हुए सितारे सरफराज खान के भाई मुशीर खान का जलवा देखने को मिला। इससे पहले गेंदबाजी में मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान ने 3-3 विकेट झटके थे।
दूसरी पारी में चला रहाणे-मुशीर का बल्ला
पहली पारी में मुंबई की टीम 224 रन पर ही सिमट गई थी। उस पारी में मुशीर खान 6 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 7 रन पर ही आउट हो गए थे। जवाब में विदर्भ की टीम सिर्प 105 पर सिमट गई और मुंबई को 119 रन की लीड मिली। इसके बाद दूसरी पारी में टीम ने दो शुरुआती विकेट पृथ्वी शॉ और भूपेन लिलवानी के रूप में जल्दी गंवा दिए। 34 रन पर दो विकेट गिर गए थे।
Ajinkya Rahane brings up his 5⃣0⃣ in style 👏
He's steadied the ship with a composed knock so far 👌@ajinkyarahane88 | @IDFCFIRSTBank | #Final | #MUMvVID
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/k7JhkLhOID pic.twitter.com/rvqqqzymAn
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 11, 2024
उसके बाद 107 रन की साझेदारी करते हुए मुशीर और रहाणे ने स्कोर आगे बढ़ाया। दूसरे दिन के अंत तक मुशीर 51 और अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर नाबाद थे। मुंबई की कुल लीड 260 रन की हो गई थी। विदर्भ की टीम अपनी पहली पारी में 105 रन पर ही ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज मुंबई की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका था। मुंबई ने पहली पारी में अच्छी खासी लीड ले ली।
That's stumps on Day 2 of the #RanjiTrophy #Final 🙌
Unbeaten half-centuries from Captain Ajinkya Rahane & Musheer Khan guide Mumbai to 141/2 in the second innings 👌👌
They now lead by 260 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/L6A9dXXPa2#MUMvVID pic.twitter.com/UyOJ6oX4sS
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 11, 2024
पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने बचाया
मुंबई की टीम पहली पारी में मुश्किल में थी। 111 रन पर टीम के 6 विकेट गिर गए थे। फिर शार्दुल ठाकुर एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने 69 गेंदों पर 75 रन की तेजतर्रार पारी खेली। 7वें विकेट के लिए शम्स मुलानी के साथ उन्होंने 43 रन, 8वें विकेट के लिए तनुश कोटियान के साथ 22 और 9वें विकेट के लिए तुषार देशपांडे के साथ 42 रन जोड़े। इस तरह मुंबई का स्कोर 224 तक पहुंचा।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत खेले वर्ल्ड कप, तो इन 3 खिलाड़ियों की हो जाएगी छुट्टी!
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा होंगे कप्तान, कौन होंगे भारत के अंतिम-15? देखें वर्ल्ड कप का संभावित स्क्वाड