IPL 2025 CSK vs RCB: आईपीएल 2025 का आठवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने 50 रन से जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट की ये आरसीबी की लगातार दूसरी जीत थी, जबकि सीएसके की पहली हार। आरसीबी चेपॉक के मैदान पर सीएसके के खिलाफ साल 2008 के बाद अब पहली बार जीती है। वहीं मैच जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि आखिर आरसीबी के लिए मैच बदलने वाला पल कौनसा था?
CSK को हराने के बाद क्या बोले पाटीदार?
मैच जीतने के बाद आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने कहा “इस पिच पर यह एक अच्छा स्कोर था। गेंद थोड़ी रुक रही थी और बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं था। फैंस की वजह से चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में खेलना हमेशा खास होता है। केवल सीएसके ही नहीं बल्कि हर टीम के लिए अपने घरेलू मैदान में खेलना अच्छा होता है। हम 200 के आसपास का लक्ष्य बना रहे थे क्योंकि हम जानते थे कि इसे हासिल करना आसान नहीं है।”
आगे पाटीदार ने कहा “मेरा लक्ष्य स्पष्ट था कि जब तक मैं मैदान पर हूं, मैं हर गेंद पर कोशिश करता रहूंगा। हमने बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं किया है, यह ट्रैक स्पिनरों के लिए काफी मददगार था। हम शुरुआत में स्पिनरों का इस्तेमाल करना चाहते थे और लिविंगस्टोन ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह बेहतरीन थी। यह खेल बदलने वाला पल था, क्योंकि मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में 2-3 विकेट लिए, यह देखना शानदार था कि उन्होंने लगातार हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी कैसे की।”
– RCB won in Kolkata.
---विज्ञापन---– RCB won in Chennai.
A REMARKABLE START TO CAPTAIN CAPTAIN RAJAT PATIDAR ERA. 🔥pic.twitter.com/varZTYFQlN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2025
रजत ने खेली शानदार पारी
आरसीबी ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान रजत पाटीदार ने अहम भूमिक निभाई थी। रजत ने बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर 51 रन बनाए थे। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
RAJAT PATIDAR SMASHED FIFTY FROM JUST 30 BALLS AT CHEPAUK 🔥
– That drop catch is hurting CSK badly. pic.twitter.com/AKpW8TcDHk
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 28, 2025
ये भी पढ़ें:- CSK vs RCB: रजत की कप्तानी पारी, हेजलवुड-यश ने गेंद से किया कमाल, 17 साल बाद आरसीबी ने भेदा चेपॉक का किला