IPL 2025 CSK vs RCB: आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में पूरे 17 साल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होम ग्राउंड चेपॉक में हराया है। आरसीबी की ये इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है। आरसीबी की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सीएसके के खिलाफ काफी शानदार रही, जिसके चलते आरसीबी ने इस मैच में सीएसके को 50 रन से करारी शिकस्त दी, ये सीएसके की आईपीएल 2025 की पहली हार है। वहीं इस मैच में आरसीबी की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 और सीएसके के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने भी 3 विकेट चटकाए थे, लेकिन इन दोनों में से किसी भी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला।
रजत पाटीदार ने मारी बाजी
आरसीबी के कप्तान सीएसके के खिलाफ शानदार लय में दिखाई दिए। हालांकि उनको मैच के दौरान 3 मौके मिले थे, जिसके रजत ने अच्छा फायदा उठाया। सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रजत ने 31 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान रजत ने 4 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते रजत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा रजत ने मैच में कप्तानी भी अच्छी की।
– Fifty.
– Player of the match.
– RCB won the match at Chepauk after 17 years vs CSK at Chepauk.CAPTAIN RAJAT PATIDAR FOR YOU 🔥 pic.twitter.com/fa4XGI2F02
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 28, 2025
आरसीबी ने 50 रन से जीता मैच
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। जिसमें रजत पाटीदार के 51, फिल सॉल्ट के 32, विराट कोहली के 31 और टिम डेविड के ताबड़तोड़ 22 रन शामिल रहे। इसके बाद 197 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई थी।
The rise of Rajat Patidar continues 📈
His first FIFTY of many as a #RCB skipper ❤️
Updates ▶ https://t.co/I7maHMvZOk #TATAIPL | #CSKvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/FYtrJYV1H0
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र ने सबसे 41 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने 3, यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- CSK vs RCB: क्या था आरसीबी के लिए मैच बदलने वाला पल? कप्तान पाटीदार ने किया खुलासा