RR vs GT IPL 2025: राजस्थान के रजवाड़ों ने आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से रौंद डाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 209 रन लगाए। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी के आगे यह लक्ष्य बहुत छोटा साबित हुए। 14 साल के वैभव ने बल्ले से जमकर तबाही मचाते हुए सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन ठोके। वैभव की पारी के बूते राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में चेज करते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर डाला।
आईपीएल का सबसे तेज रन चेज
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पावरप्ले में ही 87 रन ठोक डाले। राजस्थान ने सिर्फ 7.4 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। वैभव-यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 166 रन ठोके। यशस्वी ने 40 गेंदों में 70 रन की धांसू पारी खेली और वह नाबाद रहे। वहीं, वैभव ने महज 38 गेंदों में 101 रन ठोकते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 7 चौके और 11 सिक्स जमाए।
In case you missed it… 🍿🔥pic.twitter.com/rOXwTuxgyX
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2025
---विज्ञापन---
अंत में कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन जड़ते हुए राजस्थान को सिर्फ 15.5 ओवर में जीत दिला दी। आईपीएल के इतिहास में 200 प्लस के टारगेट को सबसे कम ओवरों में हासिल करने का रिकॉर्ड अब राजस्थान के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले पिछले सीजन आरसीबी ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को 16 ओवर में चेज किया था।
गुजरात के गेंदबाजी अटैक से हुआ खिलवाड़
वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी की विस्फोटक बैटिंग के आगे गुजरात टाइटंस के गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आए। वैभव ने गुजरात के हर गेंदबाज को निशाने पर लिया एक से बढ़कर एक धांसू शॉट लगाए। वैभव की आतिशी इनिंग के बूते राजस्थान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला। इससे पहले गुजरात के खिलाफ सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड केकेआर के नाम था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2023 में 205 रनों के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया था।