पाकिस्तान में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मौजूदा समय का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम के लिए काफी रन बनाए हैं और लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं। रिजवान टीम के लिए वनडे और टी20 में कप्तानी भी कर रहे हैं। इसी बीच दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जल्द ही इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान का एक क्रिकेटर पीछे छोड़ देगा। अश्विन को इस खिलाड़ी में वो सभी खूबियां नजर आ रही है जो इसे पाकिस्तान क्रिकेट का अगला पोस्टर बॉय बनाए। आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।
पाकिस्तान का अगला सुपरस्टार!
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान नहीं बल्कि सलमान आगा वनडे में बेस्ट बल्लेबाज है। सलमान आगा ने बीते सालों में पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत दिखाई है. इसी के चलते पिछले साल उनको टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। अश्विन के मुताबिक सलमान ही पाकिस्तान के अगले सुपरस्टार होंगे।
“Salman Ali Agha and Tayyab Tahir can even surpass Babar and Rizwan. I really like Salman Ali Agha.” 🤯
Ravi Ashwin ⤵️
pic.twitter.com/Z4Gt8mCgAm---विज्ञापन---— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) February 19, 2025
सलमान आगा बनेंगे पोस्टर बॉय
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अश्विन ने कहा, “सलमान आगा एक शानदार खिलाड़ी है। उनके पास क्वालिटी है और वो प्रेशर हैंडल करना जानते हैं। कई सालों के बाद मुझे किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी में इस तरह का फील्ड प्रेजेंस देखने को मिला है। पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए सलमान पोस्टर बॉय बन सकते हैं। मुझे उनकी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। वो बाबर आजम और रिजवान को पीछे छोड़ देंगे।”
सलमान आगा का इंटरनेशनल करियर
पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने साल 2022 में डेब्यू किया था। उन्होंने 33 वनडे मैचों की 26 पारियों में टीम के लिए 45 से ज्यादा की औसत से 915 रन बनाए हैं। इस दौरान वो एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं। टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 40 पारियों में 1317 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: शुभमन गिल क्यों बनाए गए टीम इंडिया के उपकप्तान? रोहित शर्मा ने खोला राज