---विज्ञापन---

खेल

क्विंटन डी कॉक ने चकनाचूर किया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स और केन विलियमसन भी छूटे पीछे

Quinton de Kock: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को खेला जा रहा है. प्रोटियाज टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की और विराट कोहली समेत एबी डिविलियर्स और केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 8, 2025 18:48

Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही है. हालांकि टीम की हालत खस्ता है. अफ्रीका 130 रनों पर ही 8 विकेट गंवा चुकी है. हालांकि इसके बावजूद क्विंटन डी कॉक ने विराट कोहली समेत एबी डिविलियर्स और केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

विराट कोहली का टूट गया रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल में क्विंटन डी कॉक अब सबसे तेज 7 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में केन विलियमसन और विराट कोहली को पछाड़ दिया, जिन्होंने ऐसा करानामा क्रमश 159 और 161 पारियों में किया था. अब क्विंटन डी कॉक 158 पारी में 7 हजार रन बनाकर दूसरे सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

---विज्ञापन---

पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 150 पारियों में ऐसा कारनामा किया है.

वनडे में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 150 पारी

क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) – 158 पारी

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 159 पारी

विराट कोहली (भारत) – 161 पारी

एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) – 166 पारी

जो रूट (इंग्लैंड) – 168 पारी

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम

शानदार फॉर्म में डी कॉक

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में डी कॉक ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने इस सीरीज में 119.50 की औसत के साथ 239 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं. फिलहाल वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है. आखिरी मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगी. तीसरे मैच में पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 10 ओवर में 27 रन खर्च कर 4 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई 

First published on: Nov 08, 2025 06:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.