Big Bash League: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा पैसे लेकर उतरी थी। पंजाब ने ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें उनके सबसे महंगे खिलाड़ी केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर रहे। अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को भी पंजाब ने खरीदा है। वहीं अब बिग बैश लीग में स्टोयनिस को कप्तान बनाया गया है।
ग्लेन मैक्सवेल की जगह स्टोयनिस बने कप्तान
बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स ने मार्कस स्टोइनिस को अपना नया कप्तान बनाया है। जिसके बाद टीम को उम्मीद है कि विश्व कप विजेता ऑलराउंडर टीम को चार सीजन के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा सकेंगे। स्टोइनिस लंबे समय से मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं जो अब ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेंगे। ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी निराशाजनक रहा था। इसके अलावा मैक्सवेल चोट के कारण बाहर भी हो गए थे। जिसके चलते मेलबर्न स्टार्स ने ये बड़ा फैसला लिया है।
Meet New Captain !!
– Marcus Stoinis has been appointed as the new captain of the Melbourne Stars, taking over from Glenn Maxwell who stepped down at the end of the last season. pic.twitter.com/0Iy2P0cWb0
---विज्ञापन---— Akshay Tadvi 🇮🇳 (@AkshayTadvi28) December 11, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: विस्फोटक बल्लेबाजों से भरा KKR का स्क्वॉड, यहां देखें बेस्ट संभावित Playing 11
कप्तानी मिलने पर क्या बोले स्टोयनिस?
बीबीएल के नए सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी मिलने के बाद मार्कस स्टोयनिस ने कहा कि, पिछले साल मैक्सवेल की अनुपस्थिति में मुझे टीम की कप्तानी करने का थोड़ा अनुभव था और मुझे यह मौका बहुत पसंद आया। मुझे पूरा विश्वास है कि इस सीजन में हमने जो टीम बनाई है, उसके साथ मैदान के अंदर और बाहर, हम क्लब को लंबे समय से प्रतीक्षित सफलता दिला सकते हैं।”
Marcus Stoinis 💪 Punjab Kings
INR 11 Crore is what #PBKS spend to have the all-rounder on board! 👌👌#TATAIPLAuction | #TATAIPL | @MStoinis | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/7W2gCUHMSD
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
मैक्सवेल का कप्तानी रिकॉर्ड
बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स के लिए 65 मैच खेले हैं। जिसमें टीम को 34 में जीत और 30 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में स्टोयनिस ने एक मैच में कप्तानी की थी, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, बिग बैश लीग का नया सीजन 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान पहला मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- SA vs PAK: 74 रन की खेली पारी, फिर भी रिजवान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, ये भारतीय भी लिस्ट में शामिल