---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: 17 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी पंजाब किंग्स, जानें टीम का फुल शेड्यूल

IPL 2025 PBKS Schedule: आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। एक नजर डालते हैं पंजाब किंग्स के फुल शेड्यूल पर।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 17, 2025 11:41
Punjab Kiings

IPL 2025 PBKS Schedule: बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सीजन में नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आगाज करेगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम को लीग स्टेज का आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 मई को जयपुर में खेलना है। टीम में ना सिर्फ कप्तान बल्कि हेड कोच भी नया है, जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को इस पद के लिए चुना गया है।

---विज्ञापन---

पूरी तरह बदल गई है पंजाब की टीम

टीम ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में अपनी टीम को पूरी तरह बदल लिया है। टीम पिछले साल आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रही थी। पंजाब उन चुनिंदा टीमों में शामिल है, जो पिछले 17 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैम्पियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर के पास टीम का इतने सालों का लंबा सूखा खत्म करने की जिम्मेदारी होगी। एक नजर डालते हैं पंजाब किंग्स के फुल शेड्यूल पर।

मैच तारीख स्थान
गुजरात टाइटंस vs पंजाब किंग्स 25 मार्च अहमदाबाद
लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स 1 अप्रैल लखनऊ
पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स 5 अप्रैल चंडीगढ़
पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स 8 अप्रैल चंडीगढ़
सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स 12 अप्रैल हैदराबाद
पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स 15 अप्रैल चंडीगढ़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स 18 अप्रैल बेंगलुरु
पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 अप्रैल चंडीगढ़
कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स 26 अप्रैल कोलकाता
चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स 30 अप्रैल चेन्नई
पंजाब किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स 4 मई धर्मशाला
पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स 8 मई धर्मशाला
पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस 11 मई धर्मशाला
राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स 16 मई जयपुर

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड- श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जॉश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी CSK, ऐसा है टीम का फुल शेड्यूल

First published on: Feb 17, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें