---विज्ञापन---

खेल

RR vs PBKS: नेहल-शशांक का चला बल्ला, गेंद से चमके हरप्रीत बरार, रॉयल्स पर भारी पड़े पंजाब के किंग्स

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरैल की अर्धशतकीय पारी भी राजस्थान के काम नहीं आई।

Author Shubham Mishra Updated: May 18, 2025 20:06
RR vs PBKS

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने अपने विजय रथ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी जारी रखा है। जयपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाए। टीम की ओर से नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने धांसू पारी खेली। 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरैल की अर्धशतकीय पारी भी रॉयल्स की हार को जीत में तब्दील नहीं कर सकी। पंजाब इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है।

यशस्वी-जुरैल की तूफानी पारी गई बेकार

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने सिर्फ 4.5 ओवर में 76 रन ठोके। वैभव 15 गेंदों में 40 रन कूटकर हरप्रीत बरार का शिकार बने। कप्तान संजू सैमसन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 20 रन बनाकर चलते बने। रियान पराग को 13 रन के स्कोर पर हरप्रीत ने पवेलियन की राह दिखाई। यशस्वी ने 25 गेंदों में 9 चौके और एक सिक्स की मदद से 50 रन ठोके।

---विज्ञापन---


अंतिम ओवरों में धु्व जुरैल ने पंजाब के गेंदबाजों की जमक खबर ली और 31 गेंदों पर 53 रन ठोके। हालांकि, वह आखिरी ओवर में टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। लास्ट ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 22 रन की दरकार थी, लेकिन मार्को यानसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 10 रनों से जीत दिलाई। गेंदबाजी में हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि उमरजई की झोली में दो विकेट आए।

नेहल-शशांक ने खेली धांसू पारी

इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 34 रन के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद नेहल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। अय्यर ने 25 गेंदों में 30 रन जड़े। नेहल ने दूसरे छोर से बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 37 गेंदों पर 70 रन की आतिशी पारी खेली। लास्ट के ओवर्स में शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 59 रन कूटते हुए पंजाब को 219 रनों के विशाल टोटल तक पहुंचाया। उमरजई ने भी 9 गेंदों में 21 रन ठोके।

First published on: May 18, 2025 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें