PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 12 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने प्रियांश आर्या की शतकीय पारी के बूते 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाए। इसके जवाब में सीएसके की टीम 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने 69 और शिवम दुबे ने 42 रन की पारी खेली। अंतिम ओवरों में धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन जड़े, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की यह इस सीजन लगातार चौथी हार है।
चेन्नई की दमदार शुरुआत
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत दमदार रही। रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। रचिन 23 गेंदों में 36 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बल्ले से एक बार फिर नाकाम रहे और महज एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे और कॉनवे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 89 रन जोड़े। शिवम की पारी का अंत लॉकी फर्ग्यूसन ने क्लीन बोल्ड करते हुए किया। कॉनवे 49 गेंदों में 69 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। अंतिम ओवरों में एमएस धोनी ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए और 12 गेंदों पर 27 रन ठोके। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
Finished the game off in style! 💪 pic.twitter.com/obAaIqc74X
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 8, 2025
---विज्ञापन---
प्रियांश आर्या ने ठोका तूफानी शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो कप्तान श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर चलते बने। मार्कस स्टोइनिस महज 4 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नेहल वढेरा भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, एक छोर से 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया। प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों में सेंचुरी जमाई। 42 गेंदों की अपनी पारी में प्रियांश ने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, अंतिम ओवरों में शशांक सिंह ने 36 गेंदों पर 52 रन ठोके, तो मार्को यानसन ने 19 गेंदों में 34 रन बनाते हुए पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।