Hasan Ali PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में शुक्रवार को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच नेशनल स्टेडियम में मैच हुआ। मैच में कराची की टीम ने 56 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में एक पल ऐसा भी आया, जब कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली ने अबरार अहमद को आउट करके उनका मजाक उड़ाया। यहां उन्होंने अबरार को आउट करने के बाद उन्हीं के स्टाइल में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह घटना क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पारी के 19वें ओवर में हुई, जहां हसन अली ने अबरार को फुल लेंथ गेंद फेंकी। अबरार ने पीछे हटकर रूम बनाना चाहा, लेकिन वो पूरी तरह चूक गए और गेंद सीधे जाकर स्टंप्स से टकरा गई। इसके बाद हसन अली ने अबरार की ओर मुड़कर देखा और उन्हीं के अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने बाद में युवा स्पिनर के पास जाकर उन्हें गले भी लगाया, जहां दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी।
Hasan Ali doing the celebration of Abrar Ahmed after dismissing him. pic.twitter.com/r41EFhVFr9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 19, 2025
---विज्ञापन---
जब अबरार का सेलिब्रेशन उन्हीं के लिए बना आफत
बता दें कि अबरार के सिर हिलाने के जश्न ने पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में दुनिया भर में ध्यान खींचा, जहा उन्होंने स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करने के बाद इस तरीके से जश्न मनाया था। बाद में टीम के हारने के बाद उन्हें यह जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था।
हसन अली ने की जोरदार गेंदबाजी
मैच में हसन अली ने कराची को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें हसन नवाज, ख्वाजा नफे और अबरार अहमद के विकेट शामिल हैं। उनकी शुरुआती सफलताओं और कंजूसी भरी गेंदबाजी ने क्वेटा के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने जेम्स विंस के 47 गेंदों पर 70 रन और डेविड वॉर्नर की 31 रनों की पारी के दम पर 175 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे, जहां पूरी टीम 119 रनों पर ही ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG से भिड़ने से पहले राजस्थान रॉयल्स की बढ़ी टेंशन, कप्तान संजू सैमसन का खेलना तय नहीं