RR vs CSK: आईपीएल 2025 में मैच नंबर 11 राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में सीएसके को आरसीबी के सामने घुटने टेकने पड़े। वहीं राजस्थान की बात करें तो अब तक खेले गए दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान और सीएसके 30 मार्च को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेंगे। इस मैच में सीएसके की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है।
कैसा होगा ओपनिंग पेयर?
सीएसके के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ मोर्चा संभाल सकते हैं। क्योंकि आखिरी 2 मैचों में सीएसके के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले राहुल त्रिपाठी फ्लॉप हुए हैं। इस लिहाज से मैनेजमेंट गायकवाड़ और रचिन पर भरोसा जता सकती है। गायकवाड़ के पास सीएसके के लिए ओपनिंग करने का अच्छा खासा अनुभव है। वह इस टीम के लिए कई मैच जिता चुके हैं।
मिडिल ऑर्डर में भी हो सकता है बदलाव
नंबर 3 पर सीएसके के लिए राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता है, जबकि नंबर 4 से दीपक हुड्डा का पत्ता कट सकता है। वह खेले गए दोनों मैच में फ्लॉप हुए हैं। दीपक अच्छी लय में भी नजर नहीं आए हैं। इसलिए दाएं हाथ के बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं लोअर मिडिल में सैम करन, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को मौका मिलने की उम्मीद है। आरसीबी से मिली पिछली हार के बाद धोनी शायद राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ऊपर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जो शायद सीएसके की हार का कारण बना था।
बॉलिंग डिपार्टमेंट पर एक नजर
स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा आर अश्विन, नूर अहमद और रवींद्र जडेजा को मिल सकता है। नूर अहमद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक खेले गए 2 मैचों में इस खिलाड़ी ने 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। एमआई के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में 4, जबकि आरसीबी के खिलाफ अफगानी खिलाड़ी ने 3 विकेट झटके थे। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो खलील अहमद, मथीशा पथिराना और सैम करन के कंधों पर ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र , रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी , शिवम दुबे , सैम करन , रवींद्र जडेजा , एमएस धोनी (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन , नूर अहमद , मथीशा पथिराना , खलील अहमद।