Priyansh Arya Century: 24 साल के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आईपीएल में पहला शतक ठोक डाला है। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। प्रियांश शुरुआत से बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी अटैक से खूब खिलवाड़ किया। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद प्रियांश ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी जमाने के बाद प्रियांश ने अगले पचास रन 20 गेंदों में जोड़े और इंडियन प्रीमियर लीग में पहला शतक ठोका। प्रियांश ने आईपीएल में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जमाया है।
𝗧𝗔𝗞𝗘.𝗔.𝗕𝗢𝗪 🙇♂️
---विज्ञापन---Priyansh Arya with a fantastic hundred 💯
His maiden in the #TATAIPL 👏
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/W1ktxVejw6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
प्रियांश का विस्फोटक शतक
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी का आगाज करने उतरे प्रियांश आर्या ने शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मैच के पहले ही ओवर में प्रियांश ने खलील अहमद को 17 रन जड़े। इसके बाद 24 साल के बल्लेबाज ने सीएसके के हर बॉलर को निशाने पर लिया और अपना अर्धशतक महज 19 गेंदों में पूरा कर डाला। फिफ्टी जमाने के बाद प्रियांश ने अपना विकराल रूप धारण किया और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोक डाला। प्रियांश ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन की यादगार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान प्रियांश ने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए।
IPL में चौथा सबसे तेज शतक
प्रियांश आर्या ने आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जमाया है। प्रियांश ने इस मामले में ट्रेविस हेड की बराबरी कर ली है। हेड ने आरसीबी के खिलाफ साल 2024 में खेलते हुए 39 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने 2013 में महज 30 गेंदों में शतक ठोक डाला था।
बाल-बाल बचा युसूफ पठान का रिकॉर्ड
आईपीएल में भारत की ओर से सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम है। पठान ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 37 गेंदों में शतक लगाया था। प्रियांश युसूफ का रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते रह गए। हालांकि, प्रियांश इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।