Priyank Panchal: भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना आसान काम नहीं है. टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ी दिन रात मेहनत करते हैं. लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है. भारतीय A टीम की ओर से कई बार अपनी सेवाएं दे चुके प्रियांक पंचाल ने अब बड़ा फैसला लिया है. वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेलेंगे. हाल ही में पंचाल हांग कांग में खेले गए सिक्सेस में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था.
भारतीय खिलाड़ी नेपाल में दिखाएगा जलवा
प्रियांक पंचाल का नाम भी उन्हीं खिलाड़ियों में शुमार होता है, जिन्हें कभी भारतीय सीनियर टीम से खेलने का मौका कभी नहीं मिला. हालांकि उन्होंने इंडिया A का प्रतिनिधित्व कई बार किया है. अब प्रियांक पंचाल नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. वह करनाली याक्स की टीम में खेलेंगे. 35 साल के पंचाल भारत के घरेलू टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने साल 2016-17 में गुजरात की ओर से हिस्सा लेते हुए रणजी ट्रॉफी में 1310 रन भी बनाए थे, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक भी जमाया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले CSK टीम में होंगे बड़े बदलाव! कई स्टार प्लेयर्स की विदाई लगभग तय
पंचाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला. मई 2025 में ही पंचाल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. नेपाल प्रीमियर लीग 17 नवंबर से शुरू होने जा रही है.
शानदार करियर पर एक नजर
प्रियांक ने 127 फर्स्ट क्लास मैच में 45.18 की औसत के साथ 8856 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 29 शतक के अलावा 34 अर्धशतक अपने नाम किए. वहीं, लिस्ट A में उन्होंने खेले गए 97 मैच में 40.80 की औसत के साथ 3672 रन बनाए. इसके अलावा 59 टी-20 मैच में उन्होंने 28.71 की औसत के साथ 1522 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR ने चली बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी










