---विज्ञापन---

खेल

वुमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, शतकवीर ओपनर पूरे टूर्नामेंट से बाहर!

Team India Opener Ruled Out Injury: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होने वाला है. इस सेमीफाइनल मैच पर सभी की नजर है. ऑस्ट्रेलिया को हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा. लीग स्टेज के मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. अब बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम की शतकवीर सलामी बल्लेबाज चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 27, 2025 15:09
Pratika Rawal Ruled Out
शतकवीर ओपनर वर्ल्ड कप से बाहर!

Pratika Rawal Ruled Out: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में फील्डिंग करते हुए टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल हो गई थीं. बीसीसीआई ने उनकी चोट को लेकर अपडेट देते हुए बताया था कि जांच चल रही है. फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले प्रतिका ठीक हो जाएगी. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक रावल चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

प्रतिका रावल वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 से बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में बाउंड्री पर गेंद पकड़ने के चक्कर में प्रतिका रावल का पैर मुड़ गया था. इसी वजह से वो बुरी तरह चोटिल हो गई थीं और मेडिकल टीम द्वारा उन्हें बाहर ले जाया गया. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में अब बताया है कि रावल ICC वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो चुकी हैं. उनके पैर का स्कैन हुआ और इसके बाद पता चला कि वो आने वाले मैचों के लिए शायद फिट नहीं हो पाएंगी. टीम इंडिया को उन्होंने 2025 के विश्व कप में लगातार अच्छी शुरुआत दी थी और उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, चैंपियन कप्तान की वापसी

---विज्ञापन---

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में प्रतिका ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

2025 के महिला वर्ल्ड कप में प्रतिका रावल ने 6 पारियों में 308 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में 51.33 के औसत से बल्लेबाजी की. प्रतिका ने टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज के मैच में रावल ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने इसी बीच 13 चौके और 2 छक्के जड़े थे. वो वुमेंस वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं और नॉकआउट मैच से पहले इस शतकवीर ओपनर का बाहर होना टीम इंडिया की जरूर टेंशन बढ़ा देगा.

ये भी पढ़ें:- अस्पताल में भर्ती होने के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने दिया बड़ा बयान, बताया कैसी है तबीयत?

First published on: Oct 27, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.