---विज्ञापन---

खेल

उधार नहीं, अपना खुद का वर्ल्ड कप मेडल पहनेंगी प्रतिका रावल! ICC का नियम बदलकर जय शाह देंगे बड़ा तोहफा

Pratika Rawal: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों को मेडल दिया गया, लेकिन स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल को मेडल नहीं मिला था. प्रतिका को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थी. हालांकि, अब प्रतिका को अपना खुद का वर्ल्ड चैंपिनय मेडल मिलने वाला है. ICC के अध्यक्ष जय शाह नियम बदलकर प्रतिका को मेडल दिलवाएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 7, 2025 16:18
Pratika Rawal-PM Narendra Modi
Pratika Rawal-PM Narendra Modi

ICC Women’s World Cup 2025, Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में अहम मैच जिताने वाली भारतीय स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल घुटने में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

उनकी जगह शेफाली वर्मा को सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया. लेकिन टीम से बाहर होने के बावजूद प्रतिका को मेडल मिला. जब इस पर सवाल उठने लगे तो प्रतिका ने खुद इसके पीछे ICC चेयरमैन जय शाह की बड़ी भूमिका का खुलासा किया.

---विज्ञापन---

प्रतिका रावल को मिला वर्ल्ड कप मेडल

दरअसल, प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. उनकी जगह शेफाली वर्मा सेमीफाइनल और फाइनल में खेलीं. वहीं, वर्ल्ड कप जीतने के बाद आईसीसी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को विनर मेडल पहनाया, लेकिन प्रतिका इसमें शामिल नहीं थी. वहीं, प्रतिका हाल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान मेडल पहनी हुईं नजर आईं.

मेडल के साथ प्रतिका की तस्वीर वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे कि प्रतिका को वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल कैसे मिला? इसपर प्रतीका ने खुलासा किया कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने उनके टीम मैनेजर को संदेश भेजा था कि वह प्रतीका के लिए पदक दिलाने की व्यवस्था करना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बारिश बिगाड़ेगी पांचवें टी-20 मैच में खेल? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

प्रतिका रावल ने मेडल को लेकर क्या कहा?

प्रतिका रावल ने न्यूज 18 से बातचीत में मेडल मिलने का राज खोलते हुए कहा, “जय शाह सर ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया कि वह मेरे मेडल का भी अरेंजमेंट कर देंगे. इसलिए मेरे पास मेरा अपना मेडल है. जब मैंने पहली बार उसे खोला (जो उसे सपोर्ट स्टाफ ने दिया था) और उसकी तरफ देखा, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं ज्यादा रोने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन वो एहसास सच्चा था.”

प्रतीका ने आगे ये भी बताया कि शाह ने पहले उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें पदक मिलेगा, हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है. उन्होंने कहा, “जय शाह ने हमें बताया कि वह आईसीसी से पूछ रहे हैं कि क्या वे मेडल भेज सकते हैं. इसलिए उस मेडल को मेरे पास पहुंचने में कुछ समय लगेगा. इसलिए, सहयोगी स्टाफ में से एक ने मुझे अभी के लिए पहनने के लिए अपना मेडल दे दिया. मान लीजिए कि मेरे पास अपना पदक है. तो, मेडल रास्ते में है.”

जय शाह ने बदला ICC का नियम?

आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में हर टीम से 15 खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी जाती है. अगर कोई खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में चोटिल होकर बाहर हो जाता है तो जो खिलाड़ी टीम के साथ जोड़ा जाता है उसी को मेडल मिलता है. ऐसे में जय शाह आईसीसी का नियम बदलकर प्रतिका रावल को मेडल दिलाएंगे. ऐसे पहली बार होगा जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 16 खिलाड़ियों को मेडल मिलेगा.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बारिश बिगाड़ेगी पांचवें टी-20 मैच में खेल? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

First published on: Nov 07, 2025 04:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.