---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: दो सिक्स खाने के बाद Prasidh Krishna के वार से चकरा गया बल्लेबाज का सिर, बदलना पड़ा हेलमेट; देखें वीडियो

Corbin Bosch vs Prasidh Krishna: लगातार दो सिक्स खाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी रफ्तार से कॉर्बिन बॉश के होश उड़ा डाले।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: May 6, 2025 22:02
Prasidh Krishna

Corbin Bosch vs Prasidh Krishna: वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने एमआई को 20 ओवर में 155 रनों के स्कोर पर रोक दिया। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। वहीं, अंतिम ओवरों में कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंदों में महत्वपूर्ण 27 रन जड़े। बॉश ने पारी के आखिरी ओवर की शुरुआत प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ दो दमदार सिक्स लगाकर की। हालांकि, अगली ही गेंद पर प्रसिद्ध ने अपनी रफ्तार से बॉश को चारों खाने चित कर डाला। प्रसिद्ध के वार से बॉश का सिर चकरा गया और फिजियो को मैदान में दौड़ लगाकर आना पड़ा।

प्रसिद्ध के वार से चकराया बॉश का सिर

मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर की शुरुआत कॉर्बिन बॉश ने जबरदस्त सिक्स के साथ की। इसके बाद अगली गेंद को भी बॉश डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में सफल रहे। ओवर की तीसरी गेंद को भी मुंबई का बल्लेबाज बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना चाहता था। हालांकि, लगातार दो सिक्स खा चुके प्रसिद्ध ने अपनी रफ्तार से बॉश को सन्न कर दिया। बॉश स्पीड से पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद जोर से आकर उनके हेलमेट पर आकर लगी।

---विज्ञापन---

बॉश थोड़ी देर के लिए असहज महसूस नजर आए, जिसके चलते तुरंत फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। नियमों के हिसाब से बॉश का चेकअप किया गया और उनका हेलमेट भी बदला गया। ठीक इसके बाद अगली बॉल पर दो रन चुराने के प्रयास में बॉश अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 22 गेंदों में दो सिक्स और एक चौके की मदद से 27 रन बनाए।

मुंबई का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रयान रिकेल्टन सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। वहीं, रोहित शर्मा को 7 रन के स्कोर पर अरशद खान ने चलता किया। इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने टीम की बिखरती हुई पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। सूर्या 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जैक्स ने 35 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन टोके। तिलक और हार्दिक पांड्या सस्ते में पवेलियन लौटे। बॉश की 27 रनों की पारी के बूते मुंबई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 155 रन लगाने में सफल रही।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 06, 2025 10:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें