IPL 2025 Injured Players: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होगी। हालांकि, आईपीएल 2025 का शुरुआती लेग कुछ हद तक फीका रहने वाला है। कई स्टार प्लेयर्स इंजरी की वजह से टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम जसप्रीत बुमराह का है। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में रंग जमाते हुए दिखाई नहीं देंगे।
जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के बॉलिंग अटैक की जान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। बुमराह अपनी पीठ की इंजरी से उबर रहे हैं और उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय और लगेगा।
🚨 BUMRAH TIME IN THE IPL. 🚨
– Jasprit Bumrah set to join Mumbai Indians in early April. (Espncricinfo). pic.twitter.com/Db3lZqZyds
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
मयंक यादव
पिछले सीजन अपनी रफ्तार के दम पर जमकर कहर बरपाने वाले मयंक यादव आईपीएल 2025 के कुछ मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। मयंक को अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से फिट घोषित नहीं किया गया है। मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अपनी पेस के बूते खूब वाहवाही लूटी थी।
🚨 INJURY UPDATES OF IPL 🚨
(ESPNCricinfo & Cricbuzz)🔹 Jasprit Bumrah – Early April
🔹 Sanju Samson – Will be fit Soon
🔹 Mayank Yadav – First half of IPL
🔹 Nitish Reddy – Fit for the 1st Match
🔹 Mitchell Marsh – Only as Batter
🔹 Pat Cummins – Will be fit Soon
🔹 Mitchell… pic.twitter.com/JoROIL0YXT— Rohit Yadav (@rohit_yadav0506) March 15, 2025
हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे। हार्दिक पर स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा है। हालांकि, हार्दिक के साथ इंजरी की कोई समस्या नहीं है और वह दूसरे मैच में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।
Hardik Pandya is set to miss MI’s opener against CSK after picking up a one-match ban at the end of last season (IPL 2024) for accumulating three over-rate offences.#CSKvMI #IPL2025 pic.twitter.com/4GxcqXBBtg
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 16, 2025
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया है। ब्रूक इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही बीसीसीआई ने इंग्लिश बल्लेबाज पर दो साल का बैन भी लगा दिया है।
उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी चोटिल हैं और वह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। उमरान को केकेआर ने 75 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। पिछले कुछ सीजन उमरान के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे नहीं रहे हैं।
जोश हेजलवुड
ऑस्टेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की सुविधाएं भी आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में आरसीबी को नहीं मिल पाएंगी। हेजलवुड अभी इंजरी से उबर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हेजलवुड के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था और उन्हें 12.5 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा था।
पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस पर भी कोई संशय बरकरार है। माना जा रहा है कि कमिंस आईपीएल 2025 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। पिछले सीजन अपनी कप्तानी में कमिंस ने हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था।
लॉकी फर्ग्यूसन
पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। फर्ग्यूसन चोटिल हैं और अभी इंजरी से उबर रहे हैं। कागज पर पंजाब किंग्स का स्क्वॉड काफी दमदार दिखाई दे रहा है।