PKL 2025 Today Matches Preview: PKL 2025 में आज दो धमाकेदार मैच होने वाले हैं। आज का दिन पॉइंट्स टेबल में संघर्ष कर रही टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। बेंगलुरु बुल्स, पटना पायरेट्स और गुजरात जायंट्स ने अब एक तक भी मैच नहीं जीता है। ये तीनों ही टीमें एक्शन में होंगी। किसी न किसी टीम का खाता आज जरूर खुलने वाला है। बेंगलुरु बुल्स के लिए आज का मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि 3 मैचों में वो 3 हार के साथ अब उतरने वाले हैं।
आज PKL 2025 में होंगे दो महामुकाबले
PKL 2025 में हर दिन की तरह आज भी दो मैच देखने को मिलने वाले हैं। इन मुकाबलों का आयोजन वाइजैग के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में होगा। टूर्नामेंट का 17वां और दिन का पहला मैच पटना पायरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा। बेंगलुरु ने 3 मैचों में हिस्सा लिया है और कोई नहीं जीता है। पटना पायरेट्स भी दो मैचों में नजर आई है और दोनों में उनकी हार हुई। कप्तान अंकित जगलान पटना की नैया पार लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।
आज का दूसरा मैच तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स के बीच देखने को मिलेगा। गुजरात ने PKL 2025 में 2 मैचों में हिस्सा लिया है और दोनों में उनकी हार हुई है, वहीं तमिल थलाइवाज ने 2 में से एक मैच जीता है। इन दोनों टीमों के लिए भी ये मैच अहम रहने वाला है। कप्तान पवन सहरावत तमिल थलाइवाज की सबसे अहम कड़ी हैं, वहीं गुजरात जायंट्स के मोहम्मदरेजा शदौली पर सभी की नजर रहेगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
PKL में कौन-किसपर भारी?
PKL इतिहास में बेंगलुरु बुल्स और पटना पायरेट्स के बीच अब तक 25 मैच हुए हैं। 14 मौकों पर पटना का पलड़ा भारी रहा है, वहीं 7 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं। उनके बीच 4 मैच टाई हुए हैं। साफ तौर पर पायरेट्स ने हमेशा ही बेंगलुरु की नाक में दम किया है। अब बुल्स इसी का बदला लेकर 12वें सीजन में खाता खोलना चाहेंगे। प्रो कबड्डी लीग में अब तक गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच 12 मैच हुए हैं। जायंट्स ने 6 मैच जीते हैं, वहीं तमिल ने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। उनका एक मैच टाई हुए है। उनके बीच कांटे की टक्कर रही है।
कब, कहां और कैसे देखें आज के मैच?
प्रो कबड्डी लीग 2025 में बेंगलुरु बुल्स और पटना पायरेट्स का मैच आज रात 8 बजे से शुरू होगा। तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स के बीच 9 बजे से मुकाबले की शुरुआत होने वाली है। इन दोनों बड़े मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। जियोहॉटस्टार पर भी दोनों मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी और आप वहां से कबड्डी के धमाकेदार एक्शन का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PKL 2025: मैच के बीच अंपायर से भिड़ गए हरियाणा स्टीलर्स के कोच, जीत के बाद कुछ ऐसे लिए मजे, देखें वीडियो