---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025 Live Streaming: 4 टीमों के बीच होगी ‘जंग’, कब, कहां देख सकते हैं दोनों मैचों का लाइव?

PKL 2025 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज 2 मैच होने वाले हैं। पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटन्स, जबकि दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। ये दोनों मैच जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 23, 2025 13:17
PKL 2025
PKL 2025

PKL 2025 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2025 में एकबार फिर से 2 मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। आज का पहला मैच गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटन्स तो दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले अलग-अलग समय पर देखने को मिलेंगे। गुजरात जायंट्स इस सीजन में अपनी दूसरी जीत की तलाश कर रही है। अभी तक गुजरात ने पीकेएल 2025 में 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि महज 1 मैच में टीम को जीत मिल पाई है।

कब, कहां खेले जाएंगे दोनों मैच?

प्रो कबड्डी लीग 2025 में आजा का पहला मैच रात 8 बजे गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में होगा। इसके अलावा दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला रात 9 बजे शुरु होगा।

---विज्ञापन---

कहां लाइव देख सकते हैं दोनों मैच?

प्रो कबड्डी लीग 2025 के दोनों मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉस्टार पर होगी, जहां आप दोनों मैचों का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के भविष्य पर लटकी तलवार, मिली एक और हार, तो टूर्नामेंट से बाहर!

---विज्ञापन---

गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटन्स हेड टू हेड

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 10 मैचों में गुजरात जायंट्स तो महज 2 मैचों में तेलुगु टाइटन्स को जीत मिली है। हालांकि इस सीजन तेलुगु टाइटन्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिसके चलते इस बार गुजरात जायंट्स के लिए जीत पाना काफी मुश्किल होने वाला है।

जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा हेड टू हेड

वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच अभी तक प्रो कबड्डी लीग में 25 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 11 जयपुर पिंक पैंथर्स और 11 ही मैच यू मुंबा ने जीते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले टाई रहे हैं। ऐसे में अब एकबार फिर से दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें:-पहले IPL से रिटायरमेंट, अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट में R Ashwin करेंगे वापसी, भारत नहीं विदेशी धरती पर काटेंगे बवाल!

First published on: Sep 23, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.