---विज्ञापन---

खेल

RR vs RCB: पिंक सिटी में Phil Salt का हल्ला बोल, जड़ा एक और तूफानी अर्धशतक, राजस्थान के रजवाड़े हुए बेबस

Phil Salt: जयपुर के मैदान पर फिल सॉल्ट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर धमाल मचाया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 13, 2025 18:49
Phil Salt

Phil Salt RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के घर में फिल सॉल्ट का बल्ला जमकर गरजा है। सॉल्ट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जयपुर की जनता का जमकर मनोरंजन किया। आरसीबी के सलाम बल्लेबाज ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 28 गेंदों पर पूरी की। राजस्थान रॉयल्स से मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को सॉल्ट ने विराट कोहली संग मिलकर तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। सॉल्ट ने जोफ्रा आर्चर को खासतौर पर निशाने पर लिया और उनके खिलाफ दमदार शॉट्स लगाए।

सॉल्ट ने मचाया धमाल

फिल सॉल्ट ने अपनी पारी का आगाज ही जोरदार चौके के साथ किया। पहले ओवर की चौथी बॉल पर सॉल्ट ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ शानदार सिक्स भी जमाया। तीसरे ओवर में सॉल्ट ने आर्चर को फिर से निशाने पर लिया और उनके ओवर में लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्क् जमाया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक महज 28 गेंदों में पूरा किया। सॉल्ट ने 33 गेंदों में 65 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान सॉल्ट ने 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए।

---विज्ञापन---

यशस्वी ने खेली दमदार पारी

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। यश्सवी ने 47 गेंदों पर 75 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान यशस्वी ने 10 चौके और 2 सिक्स जमाए। यशस्वी का आईपीएल 2025 में यह दूसरा अर्धशतक है। वहीं, ध्रुव जुरैल ने 22 गेंदों पर नाबाद 35 रन ठोके। रियान पराग ने 30 रन का योगदान दिया। हालांकि, कप्तान संजू सैमसन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 19 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 13, 2025 06:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें