Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली थी। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच को टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया था। वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी या कोच ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। जिसपर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी आगबबूला हो गए थे। उस मैच के रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट थे।
रिपोर्ट के मुताबिक मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने का निर्देश दिया था। जो पाकिस्तान क्रिकेट को रास नहीं आया था, जिसके बाद पीसीबी ने आईसीसी नें मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट की शिकायत दर्ज कराई थी। अब पीसीबी के हवाले से कहा गया है कि इस हरकत के लिए पाइक्राफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम से माफी मांगी है।
ये भी पढ़ें:-‘No Handshake’ से लेकर रेफरी विवाद तक… Asia Cup में क्या है पाकिस्तान से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की Full Timeline?
पीसीबी का बयान आया सामने
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया कि “आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कप्तानों को हाथ मिलाने से रोकने को लेकर पाकिस्तानी टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है। पाइक्राफ्ट नेइस घटना के लिए गलत संचार को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाइक्राफ्ट की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। आईसीसी ने मैच के दौरान आचार संहिता के संभावित उल्लंघन की जांच के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की है।”

एशिया कप 2025 से हटाने की थी मांग
पीसीबी ने आईसीसी से एंडी पाइक्राफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग कर दी थी, जिसको आईसीसी ने ठुकरा दिया था। पीसीबी चाहता था कि पाइक्राफ्ट पाकिस्तान के मैचों में रेफरी न हो, यूएई के साथ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खूब बवाल भी काटा, लेकिन आईसीसी के सामने उनकी एक न चली और पाकिस्तान की टीम चुपचाप यूएई के साथ मैच खेलने के लिए राजी हो गई।
ये भी पढ़ें:-PAK vs UAE: एक घंटे का हाई-वोल्टेज ड्रामा, फिर भी खाली रह गया पाकिस्तान का हाथ, ICC ने फिर ठुकराई मांग