---विज्ञापन---

‘यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले…’ चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर PCB चीफ ने फिर से दुखड़ा रोया

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी की अहम बैठक से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहस‍िन नकवी का बड़ा बयान आया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 28, 2024 15:33
Share :
Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi

Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। आईसीसी जल्द ही मीटिंग करके इस पर फैसला लेगा। इस मीटिंग से पहले पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट की मेजबानी पर पाकिस्तान के अडिग रुख पर जोर दिया है। गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए नकवी ने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, लेकिन भारत पाकिस्तान में खेलने से इनकार करता रहे।

उन्होंने कहा, ‘हमारा रुख बहुत स्पष्ट है। मैं वादा करता हूं कि हम वही करेंगे जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा। मैं लगातार आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम उनसे लगातार बात कर रही है। हम अभी भी अपने रुख पर स्पष्ट हैं। हमें यह स्वीकार्य नहीं है कि हम भारत में क्रिकेट खेलें और वे यहां आकर क्रिकेट न खेलें। जो भी होगा, वह समानता के आधार पर होगा। हमने आईसीसी को बहुत स्पष्ट रूप से बता दिया है और आगे जो भी होगा, हम आपको बताएंगे।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्यों मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है BCCI, ये है वजह

अगले साल होना है टूर्नामेंट का आयोजन

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च में होनी है। टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी के लिए तीन पाकिस्तानी स्टेडियम निर्धारित किए गए हैं। भारत ने हाल ही में आईसीसी को बताया कि वह पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकता। बीसीसीआई ने यहां कहा कि उसे इसके लिए सरकार की मंजूरी नहीं मिली है।

जय शाह दिसंबर में बनने वाले हैं ICC के अध्यक्ष

नकवी ने भारत के साथ क्रिकेट संबंधों को बेहतर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हम जो भी करेंगे, हम सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ नतीजे हासिल हों। मैं यह दोहराता हूं और मुझे यकीन है कि आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है। यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, और वे यहां न आएं।’

नकवी ने आईसीसी लीडरशिप में हुए बदलाव पर भी बात की। बीसीसीआई सचिव जय शाह दिसंबर में आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले हैं। नकवी ने शाह को अपनी नई भूमिका में आईसीसी के हितों को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने संगठन के लाभ को हर चीज से ऊपर रखने के महत्व पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से पहले इस टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे रोहित शर्मा, यहां फ्री में देख पाएंगे मुकाबला

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 28, 2024 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें