---विज्ञापन---

खेल

PCB ने अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी दिया बाबर-रिजवान को झटका, 12 नए प्लेयर्स किए शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा झटका लगा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 19, 2025 13:13
Babar Azam-Mohammad Rizwan
Babar Azam-Mohammad Rizwan

PCB Central Contract: एशिया कप 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पहले ही 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है। जिसमें टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है। वहीं अब पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं 12 नए खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है।

बाबर-रिजवान का हुआ डिमोशन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेड ए के लायक किसी भी खिलाड़ी को नहीं समझा है। ग्रेड ए में किसी भी खिलाड़ी को नहीं रखा गया है। पहले ग्रेड ए में बाबर और रिजवान जैसे खिलाड़ियों को रखा जाता था, लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों को ग्रेड बी में रखा गया है। ग्रेड बी में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अबरार अहमद, फखर जमां, हारिस राउफ, हसन अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को रखा है।

---विज्ञापन---

ग्रेड सी से ग्रेड बी में पहुंचे ये खिलाड़ी

इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 5 खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है, ये 5 खिलाड़ी पहले ग्रेड सी का हिस्सा था लेकिन अब इनको ग्रेड बी में शामिल किया गया है। जिसमें टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा, शादाब खान, हारिस राउफ, अबरार अहमद और सैम अयूब शामिल हैं।

---विज्ञापन---

ग्रेड सी में ये खिलाड़ी शामिल

फहीम अशरफ, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद नवाज, हसन नवाज, साजिद खान, मोहम्मद हारिस, नसीम शाह, नोमान अली, सऊद शकील, साहिबजादा फरहान।

ग्रेड डी में शामिल ये खिलाड़ी

खुशदिल शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, शान मसूद, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा

ये भी पढ़ें:-UP T20 League 2025: युवराज सिंह का नहीं चल्ला बल्ला, शर्मा जी के बेटे ने उड़ाया ‘गर्दा’, भुवनेश्वर कुमार भी छाए

First published on: Aug 19, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें