---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: पाकिस्तान में राष्ट्रगान को लेकर गरमाया माहौल, PCB ने ICC पर फोड़ा ठीकरा; मांगा जवाब

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच हुए मैच में उस समय हंगामा हो गया, जब गलती से ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बजा दिया गया।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 23, 2025 10:42
Australia england

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच हुए मैच में उस दौरान माहौल गर्मा गया, जब गलती से ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बजा दिया गया। यह घटना लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई, जो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि आयोजकों ने जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए सही राष्ट्रगान बजाया। इस मामले पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का बयान सामने आया है, जहां उसने आईसीसी को लेटर लिखते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि यह समझना मुश्किल है कि जब भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं आया है, तो उसकी राष्ट्रगान की फाइल प्लेलिस्ट में कैसे मौजूद थी. उन्होंने इस मामले में आईसीसी को जिम्मेदार ठहराया और जवाब मांगा।

---विज्ञापन---

सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी ने साफ कर दिया है कि आईसीसी को इस पर सफाई देनी होगी, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीमों के राष्ट्रगान प्लेलिस्ट को संभालने की जिम्मेदारी उन्हीं की है। जब भारत पाकिस्तान में नहीं खेल रहा, तो यह गलती कैसे हुई।’

भारत ने पाकिस्तान में खेलने से किया मना

बता दें कि भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेल रहा है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें रविवार को एक अहम मैच में भिड़ेंगे, जिसमें हार से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है।

पीसीबी ने आईसीसी को लिखा लेटर

पीसीबी ने इससे पहले आईसीसी को पत्र लिखकर बताया था कि शुक्रवार को दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर उसका लोगो नहीं दिखाया गया था। इसके बाद आईसीसी ने पीसीबी को कहा कि यह एक गलती थी। आईसीसी ने पीसीबी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि दुबई में भारत के होने वाले सभी मैचों में पाकिस्तान के नाम के लोगो इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले से पहले लाइव शो में वसीम अकरम ने उड़ाया विराट का मजाक, देखें VIDEO वायरल

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 23, 2025 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें