PBKS vs MI: आईपीएल 2025 का कारवां 26 मई को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पहुंचा, जहां पर पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने हैं। पंजाब और मुंबई इंडियंस का सफर अब तक शानदार रहा है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं। दोनों ही टीमों की निगाहें अंक तालिका में नंबर 1 बनने की होगी। मुकाबला शुरु होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए। आज सिक्का पंजाब के पक्ष में गिरा।
पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई में एक बदलाव हुआ है। अश्विनी कुमार को मौका मिला है, जबकि पंजाब में काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक को मौका दिया गया है।
हार्दिक ने क्या कहा?
टॉस हारने के बाद हार्दिक ने कहा कि अच्छा ट्रैक लग रहा है, देखते हैं। टॉस हारना अच्छा रहा, हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। हमें बल्लेबाजी या गेंदबाजी से कोई दिक्कत नहीं थी। हम कुछ रन बनाएंगे और उसका बचाव करेंगे। हमें इस स्थिति में आने के लिए बहुत सारे नतीजों की जरूरत थी, पांच दिन पहले हम इस स्थिति में नहीं थे और आज हम हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो पिछले 8-9 मैच हमारे लिए नॉकआउट की तरह रहे हैं।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।