---विज्ञापन---

IPL के नए नियम पर पहली बार बोले पैट कमिंस,कह गए ये बड़ी बातें

Pat Cummins: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को लेकर नए नियम लागू किए हैं। इस पर सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 12, 2024 13:16
Share :

Pat Cummins: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ नए नियम लागू किए हैं। ये नियम फ्रेंचाइजियों के अलावा खिलाड़ियों पर भी लागू होंगे। बोर्ड ने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर भी एक नियम बनाया है, जिसमें अगर कोई खिलाड़ी सीजन की शुरुआत से पहले टीम का साथ छोड़ता है तो वह खिलाड़ी 2 साल तक के लिए आईपीएल से बैन हो जाएगा। हालांकि अब नए नियम पर पैट कमिंस ने खुलकर बात करना पसंद किया है।

पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के साथ अपनी बातचीत में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने नए नियम पर अपने विचार रखे हैं। खिलाड़ियों को 2 साल बैन लगने वाले नियम पर जब कमिंस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “नियमों में थोड़ा बदलाव किया गया है, लेकिन मुझे नहीं पता कि इससे अतीत में मुझ पर कोई असर पड़ा होगा या नहीं, मैंने ऑक्शन के बाद कभी भी अपना नाम वापस नहीं लिया। लेकिन आईपीएल के साथ विचार करने के लिए यह एक और फैक्टर है ।

---विज्ञापन---

इसके अलावा उन्होंने अपने इंटरव्यू में माना कि उनकी पहली प्राथमिक्ता ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और आईसीसी विश्व कप है। इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट निश्चित रूप से नंबर 1 प्राथमिकता है, और वर्ल्ड कप भी उसी में सबसे ऊपर है। मैं अपने बाकी शेड्यूल का प्लान बनाने के लिए इनका इस्तेमाल करता हूं।

एसआरएच के लिए शानदार कप्तानी

आईपीएल 2024 से पहले एसआरएच ने पैट कमिंस को अपना कप्तान नियुक्त किया था। कमिंस ने भी टीम के लिए दमदार कप्तानी की और फाइनल तक का सफर तय कराया। हालांकि केकेआर के खिलाफ फाइनल में ऑरेंज आर्मी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन कमिंस ने अपनी कप्तानी से न केवल एसआरएच फैंस बल्कि सभी क्रिकेट प्रशंसक का दिल जीत लिया। आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में उन्हें एसआरएच ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टीम में नहीं मिली जगह, डेब्यू के लिए बढ़ा इंतजार, बांग्लादेश के खिलाफ था स्क्वाड का हिस्सा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी हुई बात

इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। उन्होंने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर अपनी तैयारी को मुकम्मल बताया है। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि हम अभी भी सीरीज से काफी दूर हैं। इसलिए कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले हमारे पास समय है।

ये भी पढ़ें:- ‘क्या मैं IPL में बिक पाउंगा’? ऋषभ पंत ने आधी रात पोस्ट कर मचाई खलबली

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 12, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें