---विज्ञापन---

‘क्या मैं IPL में बिक पाउंगा’? ऋषभ पंत ने आधी रात पोस्ट कर मचाई खलबली

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आईपीएल में अपनी नीलामी को लेकर बात की है। उनका पोस्ट चर्चा में आ चुका है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 12, 2024 07:31
Share :

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 ऑक्शन को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं। फ्रेंचाइजियां किन खिलाड़ियों को रिटेन करने के मूड में है ये कुछ हद तक साफ भी हो चुका है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी आईपीएल नीलामी को लेकर उत्सुक हैं। पंत ने आधी रात को एक पोस्ट साझा करते हुए सभी को हैरान कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी आईपीएल नीलामी को लेकर फैंस से जवाब मांगा है।

पंत ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर किया पोस्ट

माना जा रहा है कि नवंबर दिसंबर में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारी की जाएगी। ऐसे में सभी खिलाड़ियों की दिल की धड़कन भी तेज भी हो रही है। हालांकि पंत ने इसी बीच आधी रात को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर मैं नीलामी में जाता हूं तो क्या मैं बिकूंगा और कितने में? पंत ने सवाल अपने फैंस से पूछा है। बता दें कि पंत फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। लेकिन ऑक्शन से ठीक पहले पंत ने ये सवाल पूछ कर खलबली मचा दी है।

---विज्ञापन---

क्या किसी और टीम के लिए सोच रहे हैं पंत?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं और सीएसके की टीम में शामिल हो सकते हैं। एमएस धोनी और उनके बीच नजदीकियाों की वजह से ऐसा कयास लगाया जा रहा था। फिलहाल दिल्ली उन्हें रिटेन करती है या फिर रिलीज, ये तो आने वाला समय तय करेगा। लेकिन फिलहाल पंत शानदार वापसी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

पंत ने की शानदार वापसी

दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। वह दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। डिवाइडर से कार टकराने की वजह से पंत का एक्सिडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें लगभग 14 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। लगातार बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर बनाए हुए थी। वह सफल इलाज के बाद आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए नजर आए थे। फिलहाल पंत भारतीय टेस्ट टीम में भी वापसी कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में शानादार शतक भी जमाया था।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 12, 2024 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें