Paris Olympics 2024: ओलंपिक में हर एथलीट क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन के बाद फाइनल में जगह बनाना चाहता है। लेकिन 110 मीटर बाधा दौड़ के क्वालीफायर में आखिरी स्थान पर रहने के बाद ही टीम यूएसए के फ्रेडी क्रिटेंडेन खुश है। क्वालीफायर के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने जानबूझ कर खबर प्रदर्शन किया है।
दरअसल, क्वालीफायर में आखिरी स्थान पर रहने वाले एथलीट्स को रेपचेज राउंड में एक बार फिर से मौका मिलता है। रेपचेज राउंड में जीत हासिल करने वाले एथलीट्स फाइनल में जगह बना लेते हैं। इससे में फ्रेडी क्रिटेंडेन के पास एक बार से फाइनल में जगह बनाने का मौका है। सोशल मीडिया पर भी फैंस फ्रेडी क्रिटेंडेन के इस मूव की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Ind vs SL : हार के लिए क्या गंभीर के एक्सपेरिमेंट जिम्मेदार? विराट के बाद कौन-कहां खेलेगा? किसी को नहीं पता
फ्रेडी क्रिटेंडेन ने जानकर किया खराब प्रदर्शन
क्वालीफायर में क्रिटेंडेन ने 18.27 सेकेंड का समय निकाला था। ये उनका अब तक सबसे खराब प्रदर्शन था। अमेरिका में ट्रायल्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 12.93 सेकेंड में रेस को पूरा किया था। क्वालीफायर के बाद उन्होंने कहा, ‘ये मैंने जानबूझकर किया था। टॉप थ्री एथलीट्स को ही अगले राउंड में जाने का मौका मिलता है। जबकि अन्य एथलीट्स को रेपेचेज राउंड में जाना पड़ता है, इसी वजह से मैंने ये फैसला किया था। मैंने इमोशनल डिसीजन नहीं लिया बल्कि एक स्मार्ट ऑप्शन को चुना। मुझे मेरी चोट से उभरने के लिए थोड़ा समय चाहिए।’
Freddie Crittenden has just jogged his way through the Olympic 110m hurdles heats 🤯
One of the strangest performances you’ll see at the Olympics as the American, with a PB of 12.93, clocks 18.27 🇺🇸
Afterwards, he stated he was nursing a tweak so wanted to use the repechage… pic.twitter.com/a6rbHei9Bu
— AW (@AthleticsWeekly) August 4, 2024
उन्होंने आगे कहा, ‘अभी मैं भगवान और अपने मेडिकल डॉक्टरों पर भरोसा कर रहा हूं। मुझे अब रेपेचेज राउंड का इंतजार हैं। मैं रेपेचेज राउंड के दौरान अब मैदान में आऊंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का दावा, पहले वनडे में होना था सुपर ओवर; आगे मैच के लिए आया ICC का नया अपडेट
110 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका का रहा है शानदार प्रदर्शन
110 बाधा दौड़ प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 19 स्वर्ण, 21 रजत और 17 कांस्य पदक जीते हैं। जबकि दूसरे स्थान पर क्यूबा है, जिसने दो स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीतें हैं।