दीपिका कुमारी का सफर भी क्वार्टर फाइनल में आकर खत्म हो गया है। दीपिका को क्वार्टर फाइनल मैच में 3-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। दीपिका ने 5 सेट में से पहले सेट में बढ़त हासिल की। इसके बाद वह पिछड़ गई। तीसरे राउंड में उन्होंने वापसी की, लेकिन चौथे और पांचवें राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वह मैच हार गईं।
Paris Olympics 2024 Live Updates Day 8: शनिवार को पेरिस ओलंपिक का आठवां दिन भारतीय एथलीट्स के लिए अच्छा नहीं रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में अपना दमखम दिखाया, लेकिन कई जीत के बेहद करीब आकर चूक गए। करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें मनु भाकर के फाइनल मैच पर टिकी हुई थीं, लेकिन वह अपने फाइनल मैच में मामूली अंतर से हार गईं। उनके साथ करोड़ों भारतीय फैंस का सपना भी टूट गया। इसके बाद तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल मैच में दीपिका कुमारी 3-2 के अंतर से हार गईं। इस तरह भारतीय फैंस के लिए ये दिन दिल तोड़ने वाला रहा।
तीरंदाजी का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो चुका है। भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी के सामने साउथ कोरिया की सु-हियोन की चुनौती है। इस मैच को जीतकर दीपिका कुमारी सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेंगी।
पेरिस ओलंपिक में गोल्फ का तीसरा राउंड शुरू हो चुका है। भारतीय गोल्फर शुभांकर शर्मा ने पहले होल पर बराबरी के साथ शुरुआत की है। मौजूदा समय में शुभांकर की पोजिशन 27वीं है। गोल्फ में टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी गोल्फर अलेक्जेंजर शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं। जबकि, ब्रिटेन के टॉमी फ्लीटवुड हैं।
दीपिका कुमारी का क्वार्टर फाइनल मैच शाम 5:09 बजे शुरू होगा। इस मैच में उनका सामना रोमानिया की मैडलिना अमाइस्ट्रोए या साउथ कोरिया की सु-ह्योन से होगा।
मनु भाकर की हार से निराश भारतीय प्रशंसकों को दीपिका कुमारी ने राहत दी है। दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन के साथ ड्रॉ खेलकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, भजन कौर का सफर प्री क्वार्टर फाइनल राउंड में ही थम गया है।
मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं, जिससे वह खेलों में तीसरा पदक जीतने से चूक गईं।
मनु भाकर का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया है। मनु चौथे नंबर पर रही।
छठी सीरीज में मनु ने कर दिया कमाल, 5 में से 4 हिट लगाए
पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक भारत के पास 3 मेडल है। वहींं आज भारत को चौथे मेडल की उम्मीद है।
दीपिका कुमारी का मुकाबला दोपहर 1:52 बजे जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन से होगा। भारत को दीपिक से भी मेडल की उम्मीद है।
शूटिंग में आज भारतीय फैंस को मनु भाकर से गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी।