Paris Olympics 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते हैं। ये पदक शूटिंग, हॉकी, कुश्ती और एथलेटिक्स की खेल स्पर्धाओं में आए हैं। भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की जमकर सराहना की जा रही है और इन्हें राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जा रहा है। इस बीच एक पदक विजेता खिलाड़ी ने राज्य सरकार की ओर से मिली नौकरी को करने से मना कर दिया है। एथलीट ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
कौन है ये खिलाड़ी
नौकरी के ऑफर को ठुकराने वाले ये खिलाड़ी हरियाणा के अंबाला के धीन गांव के रहने वाले सरबजोत सिंह हैं। सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक-2024 में शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने इस इवेंट में कोरिया के ओह ये जिन और वोनहो ली की जोड़ी को 16-10 के अंतर से हराकर ये मेडल अपने नाम किया था और पूरे भारत को गौरवान्वित किया था। सरबजोत सिंह किसान जतिंदर सिंह और हरदीप कौर के बेटे हैं। उन्होंने चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इससे पहले सरबजोत सिंह 2019 में जूनियर वर्ल्ड कप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं, 2022 के एशियाई खेलों में सरबजोत सिंह भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा थे और गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा सरबजोत सिंह ने एशियन गेम्स में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है।
🇮🇳🥉 𝗔𝗡𝗢𝗧𝗛𝗘𝗥 𝗕𝗥𝗢𝗡𝗭𝗘 𝗙𝗢𝗥 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! Many congratulations to Manu Bhaker and Sarabjot Singh on securing a superb Bronze for India in the mixed team 10m Air Pistol event.
💪 A second Bronze for Manu Bhaker at #Paris2024, a terrific achievement.
---विज्ञापन---👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄… pic.twitter.com/MjgiZBy03Y
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट को फाइनल में अयोग्य घोषित होने से CAS की सुनवाई तक, यहां जानें सब कुछ
एक नहीं बल्कि 2 नौकरी हुई ऑफर
पेरिस ओलंपिक-2024 में पदक जीतकर भारत का नाम रौशन करने वाले सरबजोत सिंह को हरियाणा और पंजाब सरकार की ओर से खेल विभाग में उपनिदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) के पद पर नौकरी ऑफर की गई है। इसके साथ ही उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से 2.50 करोड़ रुपये का नकद इनाम भी ऑफर हुआ है। हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने इस इनाम की घोषणा की है।
#WATCH | Ambala, Haryana: On Haryana government’s offer of the post of Deputy Director in the Sports Department, Indian Shooter and Olympic Athlete Sarabjot Singh says, “The job is good but I will not do it right now. I want to work on my shooting first. My family has also been… pic.twitter.com/XU7d1QdYBj
— ANI (@ANI) August 10, 2024
क्यों ठुकराया नौकरी का ऑफर
22 वर्षीय सरबजोत सिंह ने हरियाणा और पंजाब सरकार की ओर से ऑफर की गई नौकरियों को ठुकरा दिया है। सरबजोत सिंह ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि ‘नौकरी तो अच्छी है, लेकिन अभी नहीं करूंगा। मैं पहले अपनी शूटिंग पर काम करना चाहता हूं। मेरा परिवार भी मुझसे एक अच्छी नौकरी करने के लिए कह रहा है, लेकिन मैं शूटिंग करना चाहता हूं। मैं अपने कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जाना चाहता, इसलिए मैं अभी नौकरी नहीं कर सकता।’
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi spoke to Olympic medalist Sarabjot Singh and congratulated him for winning bronze medal in the 10m Air Pistol Mixed team event at #ParisOlympic2024 pic.twitter.com/0hnJbD0tyb
— ANI (@ANI) July 30, 2024
केंद्रीय खेल मंत्री ने भी किया सम्मानित
सरबजोत सिंह गुरुवार को भारत लौटे हैं। उन्हें केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में सम्मानित भी किया है। सरबजोत सिंह को युवा और खेल मंत्रालय की ओर से 22.5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरबजोत सिंह को फोन कर मेडल जीतने की बधाई दी थी।
ये भी पढ़ें: अब राजनीति के अखाड़े में दम दिखाएंगी Vinesh Phogat? इस पार्टी से मिला खुला ऑफर