---विज्ञापन---

फैंस को दिया जोरदार झटका, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने लिया संन्यास

Pakistan Captain Announced Retirement: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान जवेरिया खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 21, 2024 15:27
Share :
Pakistan Womens cricket team Captain Javeria Khan announced retirement
पाकिस्तानी खिलाड़ी।

Pakistan Captain Announced Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान ने अपने 16 साल के करियर के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 6 मई साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन आज यानी 21 मार्च को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान जावेरिया खान ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इससे उनके करोड़ों फैंस को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खिलाड़ी का योगदान काफी अहम रहा है। खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 228 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4903 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: आईपीएल से पहले इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों ने दिया धोखा, कौन-कौन सी टीमों की बढ़ी टेंशन

जावेरिया खान का क्रिकेट करियर

जावेरिया खान ने अपने 16 साल के करियर में 2 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं। खास बात है कि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर सकती थी। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 28 विकेट झटके हैं। खिलाड़ी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी है। इसके अलावा वह बिस्माह मारूफ के बाद दूसरी ऐसी खिलाड़ी बनी है, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2000 प्लस रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024, CSK vs RCB: बेंगलुरु से भिड़ने को तैयार येलो आर्मी, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

12 विश्व कप में की है कप्तानी

जावेरिया खान बतौर कप्तान काफी किफायती साबित होती थीं, यही कारण है कि उन्हें पाकिस्तान के लिए कुल 12 विश्व कप में कप्तानी करने का मौका मिला है। उन्होंने वनडे विश्व कप में साल 2009, 2013, 2017 और 2022 में अपनी टीम का प्रतिनिधत्व किया था। इसके अलावा उन्होंने 8 बार टी20 विश्व कप में अपनी टीम का प्रतिनिधत्व किया था। खिलाड़ी ने 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2020 और 2023 में आयोजित टी20 विश्व कप में अपनी टीम का प्रतिनिधत्व किया था। बता दें कि साल 2010 में चीन और साल 2014 में दक्षिण कोरिया में एशियाई खेलों का आयोजन किया गया था। इस खेल में पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक जीता था। जवेरिया खान इस टीम की भी हिस्सा थीं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: टूर्नामेंट से पहले विजेता के नाम की भविष्यवाणी, दो दिग्गजों ने बताया टीम का नाम

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Mar 21, 2024 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें