---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी मुश्किल, दिग्गज गेंदबाज की हुई ऑस्ट्रेलिया टीम में एंट्री

India vs Australia: तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई खेमे में दिग्गज खिलाड़ी की वापसी हुई है। टीम इंडिया के लिए ये खतरा माना जा रहा है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Dec 13, 2024 08:30

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। मैच गाबा में होने वाला है। जहां पर भारतीय टीम लंबे समय बाद खेलने के लिए उतरेगी। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत की टेंशन बढ़ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में दिग्गज खिलाड़ी जोश हेजलवुड की एंट्री हुई है। जो एडिलेड में खेला गया दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे।

जोश हेजलवुड हुए फिट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड ने भाग लिया था। लेकिन दूसरे मैच में वह इंजरी की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि अब तीसरे वनडे के लिए हेजलवुड फिट घोषित हो चुके हैं। वह स्कॉट बोलैंड की जगह लेने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है, जिसमें बोलैंड की जगह पर हेजलवुड को मौका दिया गया है। हालांकि बोलैंड ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

पहले टेस्ट मैच में हेजलवुड ने भारत के खिलाफ पहले मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे। पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया था। अब वह तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में नजर आने वाले हैं।

---विज्ञापन---

वहीं बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो तीसरे मैच में ट्रेविस हेड पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। उन्होंने दूसरे मैच में गेम का पासा पलट दिया था। हेड के बल्ले से 140 रनों की शानदार पारी निकली थी। हालांकि उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ से भी तीसरे मैच में खासा उम्मीदें हैं। दोनों खिलाड़ी दो मैच से रन नहीं बना पा रहे हैं।

शानदार करियर पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 71 टेस्ट मैच खेलने वाले जोश हेजलवुड ने 278 विकेट चटकाए हैं। वहीं 91 वनडे मैच में इस खिलाड़ी के नाम 138 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं 52 टी-20 मैच में घातक गेंदबाज ने 67 विकेट झटके हैं।

बोलैंड की तुलना में हेजलवुड के पास अनुभव ज्यादा है। साथ ही उनका टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसलिए पैट कमिंस ने बोलैंड की जगह पर हेजलवुड को मौका दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

 

ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह

First published on: Dec 13, 2024 07:32 AM

संबंधित खबरें