---विज्ञापन---

खेल

ICC Women’s WC 2025 Qualifier: पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

ICC Women’s WC 2025 Qualifier: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 क्वालीफायर मैचों के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो चुका है। फातिमा सना को टीम की कप्तानी मिली है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 26, 2025 12:37
Pakistan Team
Pakistan Team

ICC Women’s WC 2025 Qualifier: महिला विश्व कप 2025 के लिए 9 अप्रैल से क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे। जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसको लेकर पाकिस्तान की महिला टीम का ऐलान हो गया है। क्वालीफायर मैचों के लिए पाकिस्तान महिला टीम की कमान फातिमा सना को सौंप गई है। अब उनके सामने पाकिस्तान टीम को महिला विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई कराने के बड़ी चुनौती होने वाली है। पाकिस्तान का पहला मैच आयरलैंड से होगा।

कब और कहां खेला जाएगा विश्व कप 2025?

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत के पास है। इस टूर्नामेंट का आगाज 29 सितंबर से होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। विश्व कप 2025 में इस बार 8 टीमें हिस्सा लेंगी। 6 टीमें पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि 2 टीमें विश्व कप 2025 क्वालीफायर से आएंगी। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई कर लेती है तो फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान विश्व कप खेलती नजर आएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सीजन-18 में हो रही हिंदी कमेंट्री पर उठा सवाल, हरभजन सिंह ने ऐसे दिया जवाब

टॉप-2 में रहने वाली टीमें करेंगी क्वालीफाई

महिला विश्व कप 2025 क्वालीफायर मैचो में टॉप-2 में रहने वाली दो टीमों की विश्व कप 2025 में एंट्री होगी। क्वालीफायर मैचों में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड के बीच भिड़ंत होगी।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है

फातिमा सना (कप्तान) मुनीबा अली (उप-कप्तान), नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, शवाल जुल्फिकार, आरोब शाह, नजिहा अल्वी, आलिया रियाज, गुल फिरोजा, नशरा संधू, सादिया इकबाल, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, सिदरा नवाज, रमीम शमीम।

ये भी पढ़ें:- RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स की Playing 11 से 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? मैच विनर की एंट्री लगभग तय!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 26, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें