---विज्ञापन---

खेल

PSL 2025: ‘किंग’ बाबर आजम की बत्ती हुई गुल, आमिर ने निकाली सारी हेकड़ी, फैंस ने कर दिया ट्रोल

Pakistan Super League 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दूसरे मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ दो गेंद में आउट हो गए।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 12, 2025 20:33

Pakistan Super League 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दूसरे मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ दो गेंद में आउट हो गए। क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ मैच में बाबर ने सैम अयूब के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी के सामने वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए।

पहले ओवर में सैम अयूब ने संभलकर खेलते हुए एक रन लिया और स्ट्राइक बाबर को दे दी। बाबर ने आमिर की पांचवीं गेंद को डिफेंड किया, लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने एक आसान सा कैच दे दिया और आउट हो गए। बाबर के आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद फैन्स निराश हो गए। वहीं सोशल मीडिया पर लोग बाबर की इस छोटी पारी का मजाक भी बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

फिन एलन और सउद शकील की शानदार बल्लेबाजी

क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने पीएसएल 2025 के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 216 रन बनाए। टीम की शुरुआत करने उतरे फिन एलन और सउद शकील ने शानदार बल्लेबाजी की।

फिन एलन ने सिर्फ 25 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर सुफियान मुकीम से 23 रन बटोर लिए। वहीं सउद शकील ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा हसन नवाज ने 32 गेंद में 41 रन और कुशल मेंडिस ने सिर्फ 14 गेंद में 35 रन बना डाले। पेशावर की ओर से गेंदबाजी में अली रजा, अल्जारी जोसेफ और सुफियान मुकीम को एक-एक विकेट मिला।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 12, 2025 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें