---विज्ञापन---

खेल

पाकिस्तानी टीम को लगा बड़ा झटका, इस देश ने पाकिस्तान टूर से ODI सीरीज को हटाया

Bangladesh Cricket team: बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरान बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज नहीं खेलेगी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 30, 2025 10:43

Bangladesh Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर भी लगातार हार झेल रही है। 5 मैचों की T20I सीरीज में पाकिस्तान को 1-4 से करारी हार मिली। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत भी खराब रही। पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने नैपियर में पाकिस्तान को 73 रनों से हरा दिया। इस हार से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अब बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान दौरे से वनडे सीरीज हटा दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि यह फैसला इस साल होने वाले एशिया कप और अगले साल के T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

BCB ने लिया बड़ा फैसला

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान दौरे से वनडे मैचों को हटाने का फैसला किया है। अब बांग्लादेश की टीम सिर्फ T20 सीरीज खेलेगी ताकि दोनों टीमें एशिया कप 2025 और T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी कर सकें।

---विज्ञापन---
  • एशिया कप 2025 भारत में सितंबर में खेला जाएगा और यह T20 फॉर्मेट में होगा।
  • T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे।

नया शेड्यूल

फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत, बांग्लादेश को मई में पाकिस्तान में 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलने थे। लेकिन अब दोनों बोर्डों ने मिलकर 5 मैचों की T20I सीरीज खेलने का फैसला किया है।

पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज का नया अपडेट:

---विज्ञापन---
  • पाकिस्तान, जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज भी खेलेगा।
  • इस सीरीज का फैसला हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों बोर्ड के अध्यक्षों की बैठक में हुआ।
  • यह सीरीज फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा नहीं थी, लेकिन दोनों देशों ने इसे खेलने का विकल्प चुना है।

पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा तय

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान दौरे में वनडे के बजाय सिर्फ T20I सीरीज खेलने का फैसला किया है। बांग्लादेश और पाकिस्तान इस सीरीज के जरिए T20 वर्ल्ड कप 2026 और एशिया कप 2025 की तैयारी करना चाहते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 30, 2025 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें