---विज्ञापन---

खेल

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, IPL 2025 के बीच दी नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

IPL 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अहमदाबाद में मौजूद नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Author Published By : Shubham Mishra Updated: May 7, 2025 18:21
Narendra Modi Stadium

IPL 2025: भारतीय सेना ने पहलगाम में मारे गए मासूम 26 पर्यटकों का बदला लेने का आगाज कर दिया है। भारतीय सरकार ने ईट का जवाब पत्थर से दिया है। मंगलवार की रात एयर स्ट्राइक की मदद से पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के कुल 9 ठिकानों को तहस-नहस कर दिया गया। भारत सरकार ने इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम दिया है। भारतीय सेना द्वारा दिए गए करारे जवाब से पड़ोसी मुल्क बौखला उठा है।

आईपीएल 2025 के बीच पाकिस्तान की ओर से अहमदाबाद में मौजूद नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने से धमकी मिली है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारिक ईमेल पर स्टेडियम को दहलाने का धमकी भरा मेल आया है। इस ईमेल के आते के साथ ही तमाम सुरक्षा एजेसियां सतर्क हो गई हैं और मैदान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

---विज्ञापन---

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली धमकी

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की खबर से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। आईपीएल 2025 के बीच अहमदाबाद में स्थिति नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को धमकी भरा मेल आया है, जिसमें इस मैदान को दहलाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा गया है कि हम आपके इस स्टेडियम को बस से उड़ा देंगे। यह मेल पाकिस्तान के नाम से भेजा गया है। मेल आने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं और जांच के तुरंत आदेश दे दिए गए हैं।

IPL में खेले जाने हैं दो बड़े मैच

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पास यह धमकी भरा मेल ऐसे वक्त पर आया है, जब नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को अगले हफ्ते में दो आईपीएल मैचों की मेजबानी करनी है। एक मुकाबला बुधवार यानी 14 मई को खेला जाना है। वहीं, दूसरा मैच 18 मई को दिन के समय में होना है। इस मेल को गंभीरता से लेते हुए स्टेडियम के आसपास के एरिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस मेल को गंभीरता से लेते हुए स्टेडियम के आसपास के एरिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गुजरात पुलिस और साइबर क्राइम टीम कार्रवाई में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह मेल किसने और कहां से भेजा है।

---विज्ञापन---
First published on: May 07, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें