Mohammad Amir Retirement: पाकिस्तानी क्रिकेट में हलचल का दौर जारी है, जहां टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। आमिर से एक दिन पहले ही टीम के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी अपने संन्यास की घोषणा की थी। आमिर और इमाद दोनों ही इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए खेले थे। 32 साल के आमिर ने जून 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जोरदार था आमिर का प्रदर्शन
आमिर ने तीनों फॉर्मेट में 271 विकेट लिए और 1,179 रन बनाए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट झटके थे। भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आमिर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन के महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।
Muhammad Amir Retired from International Cricket.👀 pic.twitter.com/5L4jS5eyuk
— Iقra (@Seemu_Stan) December 14, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हेड से भिड़ने के बाद मोहम्मद सिराज का गाबा में हुआ विराट वाला हाल, पूरी टीम देगी जवाब!
2021 में भी आमिर ने लिया था संन्यास
मोहम्मद आमिर ने पहले 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी, हालांकि उन्होंने इस साल अपने फैसले से पलटते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी उपलब्धता की घोषणा की। उन्होंने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ तीन साल और आठ महीने के अंतराल के बाद नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आगे टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला और चार मैचों में सात विकेट लिए।
हालांकि टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही पाकिस्तान की शर्मनाक हार ने इंटरनेशनल लेवल पर उनकी दूसरी पारी को अप्रत्याशित रूप से समाप्त कर दिया। अपने रिटायरमेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिए बयान में आमिर ने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे पता है कि यह एक कठिन फैसला है, लेकिन मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।’
विराट कोहली भी कर चुके हैं तारीफ
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज की तारीफ कर चुके हैं। उनसे पूछा गया था कि किस गेंदबाज के सामने बैटिंग करने में उन्हें मुश्किल लगती है, जिसके जवाब में उन्होंने मोहम्मद आमिर का ही नाम लिया था।
यह भी पढ़ें: WTC Points Table: गाबा टेस्ट बारिश से धुलने पर भारत का क्या होगा? कंगारू टीम को फायदा होगा या घाटा