---विज्ञापन---

खेल

PCB ने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी समेत कई स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी बड़ी राहत, टी20 वर्ल्ड कप के पहले सुना दी गुड न्यूज

PCB: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी है. PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे दी है. PCB ने एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से पाकिस्तान की करारी हार के बाद सभी खिलाड़ियों के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) सस्पेंड कर दिए थे, जो विदेशी T20 लीग में खेलने के इच्छुक थे. इसमें बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Oct 26, 2025 15:54
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

Pakistan Players to play BBL: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है, जिसमें कुल 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला करते हुए अपने खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी है. रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने अपने खिलाड़ियों को विदेशी फ्रेंचाइजी T20 लीग में खेलने की अनुमति दे दी है, जिससे बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का रास्ता साफ हो गया है.

PCB ने अपने खिलाड़ियों को दी बड़ी राहत

पिछले महीने एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद PCB ने विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए इच्छुक सभी खिलाड़ियों नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) सस्पेंड कर दिए थे. इस कदम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बिग बैश लीग के क्लबों के लिए बड़ा झटका दिया था, क्योंकि कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट पहले से था. लेकिन अब पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बीबीएल में खेलने की अनुमति दे दी है.

---विज्ञापन---

ESPN क्रिकइन्फो के रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी खिलाड़ी निर्धारित समय पर बीबीएल के लिए पहुंचेंगे. ग्रीनबर्ग ने कहा, “यह फैसला पिछले हफ्ते ही हो गया था. इसलिए वे सभी खेलेंगे, उन्हें खेलने की अनुमति मिल गई है, जिसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं.”

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट नहीं, बल्कि 2 भारतीय खिलाड़ियों ने सिडनी वनडे में किया ‘असली’ खेला, मुंह ताकते रह गई ऑस्ट्रेलियाई टीम

BBL में नजर आएंगे ये पाकिस्तानी स्टार्स

बिग बैश लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 14 दिसंबर से होने जा रही है, जो 25 जनवरी तक चलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए कुल 7 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अनुबंधित किया गया है. इसमें बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ और शादाब खान का नाम शामिल हैं. बाबर पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए अपना बीबीएल डेब्यू करेंगे, जबकि रिजवान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे.

वहीं, शाहीन अफरीदी को ब्रिस्बेन हीट ने अपनी पहली विदेशी प्लैटिनम पिक के रूप में साइन किया है. हारिस मेलबर्न स्टार्स के साथ बने रहेंगे और शादाब खान सिडनी थंडर में शामिल होंगे. वहीं, हसन अली एडिलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ये भी पढ़ें- तीसरे वनडे में भारत की जीत के बाद सिडनी की सड़कों पर मनाया गया जश्न, ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने किया डांस

First published on: Oct 25, 2025 10:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.