---विज्ञापन---

खेल

अहम सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, बाबर-अफरीदी समेत रिजवान का कटा पत्ता

Pakistan cricket team: बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

Author Alsaba Zaya Updated: May 21, 2025 17:26

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कई स्टार खिलाड़ी नजरअंदाज हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बाबर आजम, शाहिन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान का पत्ता साफ हो गया है। इन खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिला है।

स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहिन अफरीदी तीनों ही प्रारूप में भाग ले रहे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में भी इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा था। शायद यही वजह है कि बाबर, रिजवान और अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों को मौका मिला है। 25 मई से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आयोजन होना था। लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

आगामी सीरीज के लिए सलमान अली आगा को कप्तानी दी गई है। आगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेली गई टी-20 सीरीज में कप्तानी की थी। हालांकि उनकी कप्तानी पाकिस्तान सीरीज नहीं जीत पाई थी। बावजूद इसके, बोर्ड ने एक बार फिर सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी है। इसके अलावा उपकप्तानी का जिम्मा मोहम्मद हारिस को दिया गया है।

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब।

First published on: May 21, 2025 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें