---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: PCB ने मीडिया पर लगाया बैन, इन 2 स्टेडियम में नहीं जा पाएंगे रिपोर्टर

Champions Trophy 2025: स्टेडियम का काम पूरा नहीं होने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखलाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते अब पीसीबी ने स्टेडियम जाने पर मीडिया की एंट्री पर बैन लगा दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 17, 2025 11:10
Share :
ICC Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं बीत कई दिनों से रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि अभी तक पाकिस्तान में स्टेडियम पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुए हैं। इसके बाद बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीडिया में जमकर आलोचना हुई। वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 स्टेडियम में मीडिया के जाने पर बैन लगा दिया है।

क्यों लगाया मीडिया की एंट्री पर बैन?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है ऐसे में पीसीबी निर्माण कार्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस बीर पीसीबी ने एक नया आदेश लागू किया गया है। मीडिया को सिर्फ बताई गई तारीखों पर ही स्टेडियम का दौरा करने की अनुमति होगी। उन्हें वीडियो बनाने की अनुमति सिर्फ पीसीबी अधिकारियों की मौजूदगी में ही होगी। दरअसल, स्टेडियम निर्माण में देरी की खबरें सार्वजनिक हो रही थी, जिसको लेकर पीसीबी को ये कदम उठाना पड़ा है। लाहौर और कराची स्टेडियम में अब बिना पीसीबी की इजाजत के मीडिया नहीं जा पाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy के लिए हार्दिक-रोहित की ‘स्पेशल’ तैयारी, सामने आया वीडियो

पीसीबी सूत्रों की तरफ से बताया गया कि ” यह हमारे लिए परेशान करने वाली बात है कि जिस तरह से कुछ लोग लगातार बिना अनुमति के स्टेडियमों में जा रहे हैं , वीडियो बना रहे हैं या निर्माण कार्य के छोटे मुद्दों पर बात कर रहे हैं और मेगा इवेंट की तैयारियों पर अपने विचार प्रस्तुत कर रहे हैं।” दरअसल मीडिया लगातार स्टेडियमों के निर्माण की तस्वीरें और वीडियो प्रकाशित कर रहा है। इससे आम जनता में यह धारणा बन रही है कि देश में टूर्नामेंट नहीं हो सकता।

भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। बता दें, टीम इंडिया के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: न केएल राहुल, न फाफ डु प्लेसिस, ये खिलाड़ी हो सकता है दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 17, 2025 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें