---विज्ञापन---

खेल

साउथ अफ्रीका की धरती पर पाकिस्तान ने रचा इतिहास, यह मुकाम हासिल करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच डाला है। बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम ने 36 रन से जीत का स्वाद चखा और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Dec 23, 2024 06:35
Pakistan cricket Team

SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर वो कारनामा कर डाला है, जो दुनिया की कोई भी टीम आजतक नहीं कर सकी। जोहान्सिबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने प्रोटियाज टीम को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 36 रन से पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में 47 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 308 रन लगाए।

सैम अयूब का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला और उन्होंने शतकीय पारी खेली, जबकि बाबर आजम ने भी दमदार अर्धशतक जमाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 272 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर मेजबान टीम का वाइटवॉश करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने रचा इतिहास

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच डाला है। साउथ अफ्रीका के घर में घुसकर वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने वाली पाकिस्तान विश्व की पहली टीम बन गई है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अब्दुला शफीक बिना खाता खोले ही कगिसो रबाडा का शिकार बने।

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सैम अयूब और बाबर आजम ने 114 रन की पार्टनरशिप जमाई। बाबर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 52 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, कप्तान मोहम्मद रिजवान के बल्ले से भी अर्धशतक निकला और उन्होंने 53 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में सलमान आगा ने 33 गेंदों पर 48 रन की शानदार इनिंग खेली, जिसके बूते पाकिस्तान 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

सैम अयूब का फिर गरजा बल्ला

साउथ अफ्रीका की धरती पर कमाल की फॉर्म में नजर आए सैम अयूब का बल्ला तीसरा वनडे में भी जमकर चला। उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अयूब ने 13 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। 22 साल के युवा बल्लेबाज ने पहले बाबर आजम और फिर कप्तान रिजवान के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई। अयूब को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज के पहले वनडे में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जोरदार शतक ठोका था।

गेंद से चमके मुकीम

पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में सुफियान मुकीम की घूमती गेंदों का जादू साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर चला। उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 52 रन खर्च करते हुए चार बड़े विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की झोली में भी दो-दो विकेट आए।

First published on: Dec 23, 2024 06:35 AM

संबंधित खबरें