India A vs Pakistan A: राइजिंग एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. कतर की राजधानी दोहा में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका. ऐसे में टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. अंत में मुकाबला पाकिस्तान ने जीत लिया.
भारत ने बनाए 136 रन
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. लेकिन उनका साथ देने आए प्रियांश आर्य ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए. इसके बाद नमनधीर ने भी 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी. जबकि जितेश शर्मा ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए. इसके अलावा अंत में हर्ष दुबे ने 15 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम 19 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई.
पाकिस्तानी की ओर से शाहीन अजीज ने 3 ओवर में 24 रन बनाकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि शान मसूद ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा माज सदाकत ने भी 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? जानिए LIVE Streaming की पूरी डिटेल्स
पाकिस्तान ने हासिल किया लक्ष्य
137 रनों का पीछा करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम को अच्छी शुरुआत मिली. माज सदाकत ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मोहम्मद नईम ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए. इसके बाद यासिर खान ने 9 गेंदों में 11 रनों की पार खेली. पाकिस्तान की ओर से माज सदाकत ने 47 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 8 विकेट से हरा दिया.
ये भी पढ़ें: आज टीम इंडिया लगा सकती है पाकिस्तान के खिलाफ जीत का छक्का, राइजिंग एशिया कप में कौन मारेगा बाजी?










