Shaheen Afridi: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में इस समय टी-20 सीरीज का दूसरा मैच जारी है। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने सिर्फ 22 गेंदों पर ही 45 रनों की जोरदार पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ओवर में ही एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार-चार छक्के जड़ डाले।
119m six by Tim Seifert against “Eagle” Shaheen Afridi.#PAKvsNZ #NZvPAKpic.twitter.com/nuHNlvh7w3
---विज्ञापन---— Field Vision (@FieldVisionIND) March 18, 2025
टीफर्ट ने की शाहीन की जमकर धुनाई
खास बात यह है कि सीफर्ट ने पारी की शुरुआत छह डॉट बॉल खेलकर की थी। लेकिन उनके सामने जैसे ही शाहीन अपना दूसरा ओवर फेंकने आए, वैसे ही उन्होंने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। कीवी बल्लेबाज ने शाहीन के ओवर की शुरुआत पहले दो गेंदों पर दो छक्कों के साथ की। शाहीन ने ओवर की तीसरी गेंद डॉट डाली, जबकि अगली गेंद पर सीफर्ट ने दौड़कर दो रन लिए। इसके बाद शाहीन का वही हाल हुआ, जो हाल उनका ओवर की पहली दो गेंदों पर हुआ था।
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 20 की जगह 15-15 ओवर का क्यों हो रहा दूसरा टी20 मैच? जानें पूरी वजह
शाहीन के ओवर में आए कुल 26 रन
यहां सीफर्ट ने ओवर की पहली दो गेंदों की तरह ही आखिरी 2 गेंदों पर भी छक्के लगाकर पाक गेंदबाज के ओवर को काफी महंगा बना दिया। इस तरह शाहीन ने ओवर में कुल 26 रन खर्च किए। इस ओवर के बाद शाहीन की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है।
Shaheen Afridi keeps improving his position inside Dinda Academy- pic.twitter.com/Y63EnBbemz
— Dinda Academy (@academy_dinda) March 18, 2025
Shaheen Shah Afridi ka sofa faad diya 🤣 6 6 0 2 6 6 pic.twitter.com/gVioG6BVe3
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 18, 2025
Shaheen Afridi Instagram story for New Zealand batters: pic.twitter.com/gZL8CIHFxr
— Maaz (@Im_MaazKhan) March 18, 2025
People need to realize Virat Kohli didn’t do anything special by performing against our below-average bowlers. Everyone is smoking them. You really think smashing bowlers like Shaheen Afridi and Haris Rauf is a big deal? Even club cricketers are having a feast. pic.twitter.com/1TM9hifsGU
— Maaz (@Im_MaazKhan) March 18, 2025
“I am Pakistani Premium fast bowler” Shaheen Shah Afridi pic.twitter.com/9GBb3BQfj3
— Jalaad 🔥 حمزہ (@SaithHamzamir) March 18, 2025
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे सीफर्ट
पिछले साल आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में टिम सीफर्ट को कोई खरीदार नहीं मिला था। शाई होप और जॉर्डन कॉक्स जैसे खिलाड़ियों की तरह ही सीफर्ट ने भी अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ करोड़ रुपये रखा था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई।