Pakistan vs New Zealand: पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से रौंदने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां कप्तान टॉम लैथम प्रैक्टिस के दौरान हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने हेनरी निकोल्स को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। लैथम के बाहर होने की सूरत में माइकल ब्रेसवेल को ही टीम का कप्तान बनाया गया है। वो पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने वाली टीम के भी कप्तान थे।
टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए रीस मारिउ को बल्लेबाजी कवर के रूप में शामिल किया है, जबकि विल यंग भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लैथम को ब्लैक कैप्स की कप्तानी करनी थी, जबकि मिचेल सेंटनर घरेलू टी-20 टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लैथम के बाहर होने के बाद मिच हे टीम की ओर से विकेटकीपिंग करेंगे।
More shuffling for New Zealand ahead of their ODI series against Pakistan 🏏
More from #NZvPAK 👇https://t.co/1Qb7eLGdzR
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 27, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR की जीत ने बदल दी पॉइंट्स टेबल की तस्वीर, यहां देखें सभी टीमों का हाल
हेड कोच को नहीं है कोई टेंशन
बता दे कि इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ी पहले से ही उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें इस दौरे में फ्लैक्सिबल होना होगा, क्योंकि कई खिलाड़ी अलग-अलग वजह से पहले से ही उपलब्ध नहीं हैं। इससे अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलता है और पहली बार मारिउ को इस माहौल में लाना अच्छा है, साथ ही हेनरी निकोल्स का भी स्वागत है।’
कप्तान के रूप में टॉम का ना होना निराशाजनक है- स्टीड
उन्होंने आगे कहा, ‘तीन महीने की चोट के बाद वापसी करने के बाद हेनरी अच्छे फॉर्म में हैं और वह टीम में स्किल और अनुभव जोड़ेंगे। सीरीज की शुरुआत से पहले टॉम को कप्तान के रूप में खोना निश्चित रूप से निराशाजनक है और हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। टीम माइकल ब्रेसवेल के साथ सुरक्षित हाथों में है, जिन्होंने टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में कौन सा खिलाड़ी आगे, पर्पल कैप पर है इस प्लेयर का कब्जा