World Athletics Championship 2025: भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल कर दिया है. उन्होंने टोक्यो में अपना दबदबा जारी रखा और पहले ही थ्रो द्वारा फाइनल में एंट्री मार ली है. क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान नीरज ने पहला थ्रो 84.85 मीटर का किया. इसी के साथ उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. बता दें कि वो टूर्नामेंट के डिफेंडिंग चैंपियन हैं. अब फाइनल में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
नीरज चोपड़ा की फाइनल में एंट्री पक्की
2025 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा पर हर किसी का ध्यान था. फाइनल में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को 84.50 का थ्रो करना था. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने पहला ही थ्रो 84.85 मीटर का किया. फाइनल में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि फाइनल में 12 एथलीट्स जगह बनाएंगे और नीरज उनमें से एक हैं. भारत के सचिन यादव ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और उन्होंने 83.67 मीटर का थ्रो किया. वो सीधा क्वालीफाई नहीं किए और उनकी किस्मत का फैसला ग्रुप बी के नतीजों पर होगा.
🚨 BIG BREAKING NEWS FOLKS 🔥🤩
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 17, 2025
Defending Champion Neeraj Chopra has made into the Men's Javelin Throw Final with first attempt of 84.85m at World Championships! 💪
All the best for Final, Tomorrow at 03:53 PM IST
pic.twitter.com/2TPM3BzQ9Z
ये भी पढ़ें:- World Athletics Championship: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे Neeraj Chopra के मैचों की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स
नीरज ने फाइनल में जगह बनाने पर क्या बोला?
नीरज चोपड़ा ने फाइनल में जगह बनाने के बाद NNIS स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया. इसी बीच उन्होंने ट्रेनिंग और तकनीक पर बात की. उन्होंने कहा, ‘इस सीजन में मेरे सामने ट्रेनिंग से लेकर तकनीक तक कई नई चीजें हैं लेकिन मुझे महसूस हो रहा है कि मैं अच्छा थ्रो करूंगा.’ साफ तौर पर भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाना नीरज का लक्ष्य था और उन्हें खुद पर फाइनल में काफी भरोसा है.
🚨 nnis Exclusive : 🗣️ "There are many new things for me this season — training and techniques — but I feel tomorrow I will have a good throw," said Neeraj Chopra after qualifying for the Men's Javelin Final!
— nnis Sports (@nnis_sports) September 17, 2025
The reigning World Champion qualified with an 84.85m throw on his… pic.twitter.com/iQ2cxoVRBp
नीरज चोपड़ा हैं डिफेंडिंग चैंपियन
दो साल पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया था. वो एथलेटिक्स में चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो करके गोल्ड अपने नाम किया था. उस इवेंट में अरशद नदीम ने 87.82 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. अब नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स में अपना ताज बचाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:- टोक्यो पहुंचेगा Asia Cup 2025 का विवाद! क्या अब नीरज चोपड़ा ठुकराएंगे अरशद नदीम का हाथ?