---विज्ञापन---

अन्य खेल

World Athletics Championship 2025: टोक्यो में नीरज चोपड़ा का जलवा बरकरार, पहले ही थ्रो से फाइनल में मारी एंट्री

Neeraj Chopra Qualifies: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने पहले ही थ्रो द्वारा टोक्यो में अपना जलवा बरकरार रखा और फाइनल के लिए टिकट कटा लिया. वो डिफेंडिंग चैंपियन हैं और इसी वजह से सभी की नजर उनपर थी. उन्होंने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किसी तरह से निराश नहीं किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 17, 2025 17:24
Neeraj Chopra Into Finals
फाइनल में नीरज चोपड़ा

World Athletics Championship 2025: भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल कर दिया है. उन्होंने टोक्यो में अपना दबदबा जारी रखा और पहले ही थ्रो द्वारा फाइनल में एंट्री मार ली है. क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान नीरज ने पहला थ्रो 84.85 मीटर का किया. इसी के साथ उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. बता दें कि वो टूर्नामेंट के डिफेंडिंग चैंपियन हैं. अब फाइनल में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

नीरज चोपड़ा की फाइनल में एंट्री पक्की

2025 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा पर हर किसी का ध्यान था. फाइनल में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को 84.50 का थ्रो करना था. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने पहला ही थ्रो 84.85 मीटर का किया. फाइनल में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि फाइनल में 12 एथलीट्स जगह बनाएंगे और नीरज उनमें से एक हैं. भारत के सचिन यादव ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और उन्होंने 83.67 मीटर का थ्रो किया. वो सीधा क्वालीफाई नहीं किए और उनकी किस्मत का फैसला ग्रुप बी के नतीजों पर होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Athletics Championship: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे Neeraj Chopra के मैचों की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स

---विज्ञापन---

नीरज ने फाइनल में जगह बनाने पर क्या बोला?

नीरज चोपड़ा ने फाइनल में जगह बनाने के बाद NNIS स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया. इसी बीच उन्होंने ट्रेनिंग और तकनीक पर बात की. उन्होंने कहा, ‘इस सीजन में मेरे सामने ट्रेनिंग से लेकर तकनीक तक कई नई चीजें हैं लेकिन मुझे महसूस हो रहा है कि मैं अच्छा थ्रो करूंगा.’ साफ तौर पर भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाना नीरज का लक्ष्य था और उन्हें खुद पर फाइनल में काफी भरोसा है.

नीरज चोपड़ा हैं डिफेंडिंग चैंपियन

दो साल पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया था. वो एथलेटिक्स में चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो करके गोल्ड अपने नाम किया था. उस इवेंट में अरशद नदीम ने 87.82 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. अब नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स में अपना ताज बचाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें:- टोक्यो पहुंचेगा Asia Cup 2025 का विवाद! क्या अब नीरज चोपड़ा ठुकराएंगे अरशद नदीम का हाथ? 

First published on: Sep 17, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.