Hockey Coach Molestation: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच पर कई संगीन आरोप लगे हैं. कोच के खिलाफ खेल मंत्रालय ने छेड़छाड़ के आरोप में जांच के आदेश दे दिए हैं. मंत्रालय ने यह कदम हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप से ठीक पहले उठाया है, जो एक दिसंबर से चिली के सैंटियागो में खेला जाना है.
भारत की जूनियर टीम भी जल्द ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने वाली है. बताया जा रहा है कि इंडियन प्लेयर्स ने यह शिकायत जून के महीने में की थी जब टीम अर्जेंटीना, बेल्जियम, नीदरलैंड्स के दौरे पर थी. वहीं, सितंबर में ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान भी महिला खिलाड़ियों ने कोच पर आरोप लगाए थे.
भारतीय कोच पर लगा छेड़छाड़ का आरोप
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के एक कोच पर प्लेयर्स संग छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. खेल मंत्रालय ने मामला संज्ञान में आते के साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं. द ट्रिब्यून के साथ बातचीत करते हुए खेल मंत्रालय के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है कि और जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अगर ऐसा हुआ तो 6 महीने तक के लिए टीम से बाहर हो जाएंगे Shubman Gill! टूट सकता है टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना
उन्होंने कहा कि पहले पूरी जानकारी जुटाने के बाद भी खेल मंत्रालय किसी नतीजे पर पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से कोच और शिकायत करने वालीं प्लेयर्स के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है. सूत्र ने बताया कि ऐसे संगीन मामलों में गोपनीयता बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण होता है.
हॉकी इंडिया ने टिप्पणी करने से किया इनकार
वहीं, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह इस पूरे मामले पर बोलने से बचते हुए नजर आए. द ट्रिब्यून के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामले पहली बार उनकी नजर में आया है. महासचिव ने कहा कि वह इस मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह मैटर हॉकी इंडिया के सामने नहीं लाया गया है. उन्होंने कहा कि वह खेल मंत्रालय की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मुद्दे पर कुछ कह या एक्शन ले पाएंगे.










