WINZO Online Gaming Bill: बुधवार को लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास हो गया। इस बिल का अभी राज्यसभा से पास होना बाकी है, लेकिन पूरे देश में ऑनलाइन गेम्स के जरिए मोटी कमाई करने वालों की नींद अभी से उड़ गई है। सरकार की चाहत है कि इस बिल के आने के बाद रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाए। हालांकि, सरकार ई-स्पोर्ट्स गेम्स को प्रमोट भी करती हुई नजर आएगी। मगर भारत में कई रियल मनी गेम्स का जमा-जमाया धंधा इस बिल के आने से चौपट हो सकता है। ड्रीम 11, माई सर्कल के साथ-साथ एमपीएल और विंजो जैसी ऐप्स के भविष्य पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
क्या WINZO ऐप भी होगी बैन?
विंजो पर बैन लगेगा या नहीं यह तो आपको बताएंगे ही, लेकिन उससे पहले ऑनलाइन गेमिंग बिल है क्या यह समझ लीजिए। इस बिल में सरकार ने दो कैटेगिरी रखी है। पहली ई-स्पोर्ट्स गेम्स की है, जिन्हें सरकार ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने का मन बना रही है। दूसरी कैटेगिरी रियल मनी गेम्स की है, जिन पर सरकार नकेल कसने की तैयारी में है।
अब विंजो ऐप भी रियल मनी गेम्स वाली कैटेगिरी में ही आती है। इस ऐप पर कोई गेम खेलने के लिए लोगों को पहले पैसा जमा कराने होते हैं। जमा किए गए पैसों के दम पर लोग कई तरह के गेम्स में अपने हुनर को आजमाते हैं और मोटी कमाई भी करते हैं। विंजो पर आप 100 से ज्यादा गेम्स 15 भाषाओं में खेल सकते हैं। इसी कारण विंजो पर भी बैन होने की तलवार लटक रही है।
इन ऐप्स पर भी मंडरा रहा खतरा
सिर्फ विंजो ही नहीं, बल्कि एमपीएल पर भी बैन लगने का खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही फैंटेसी क्रिकेट को प्रमोट करने वाली सभी ऐप्स भी इसी श्रेणी में आएंगी और उन पर भी नकेल कसी जाएगी। ड्रीम 11, माई इलेवन सर्कल समेत कई अन्य ऐप्स के भविष्य पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।