---विज्ञापन---

अन्य खेल

US Open 2025: भारत के स्टार खिलाड़ी युकी भांबरी की सेमीफाइनल में हार, पहला ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना रह गया अधूरा

युकी भांबरी यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए थे। डबल्स में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी माइकल वीनस के साथ मिलकर उन्होंने ब्रिटिश डुओ का सामना किया। इसमें उन्हें हार मिली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 5, 2025 08:10
Yuki Bhambri, US Open 2025
युकी भांबरी की बड़ी हार

Yuki Bhambri Lost US Open Semifinal: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी यूएस ओपन 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और सेमीफाइनल में उन्होंने जगह बना ली थी। हालांकि, उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हार सामना करना पड़ा। मेंस डबल्स में युकी और उनके न्यूजीलैंड के पार्टनर माइकल वीनस को निराशा हाथ लगी। इसी के साथ उनका करियर का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

सेमीफाइनल में ब्रिटिश टीम से हुई भिड़ंत

यूएस ओपन के सेमीफाइनल में युकी भांबरी और उनके साथी माइकल्स विनस की भिड़ंत नील स्‍कप्‍स्‍की और जो सैलिसबरी से हुई। पहले सेट में मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ और 3-3 से वो बराबरी पर रहे। इसी वजह से टाई ब्रेकर देखने को मिला और इसमें भारतीय-न्यूजीलैंड जोड़ी ने जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 7 पॉइंट अपने नाम किए, वहीं ब्रिटिश टीम सिर्फ दो अंक हासिल करने में सफल रही।

---विज्ञापन---

दूसरे सेट में मिली हार

युकी भांबरी और माइकल वीनस ने दूसरे सेट की शुरुआत अच्छे अंदाज में की। लगा कि उन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाएगा। थोड़े समय में ही सैलिसबरी और स्‍कप्‍स्‍की की जोड़ी ने कमाल की वापसी की। इसी वजह से एक और टाई ब्रेकर देखने को मिल गया। टाई ब्रेकर में ब्रिटिश टीम ने 7 अंक प्राप्त किए और युकी-माइकल सिर्फ 5 ही पॉइंट बना पाए। दूसरा सेट इस के चलते सैलिसबरी और स्‍कप्‍स्‍की के पक्ष में गया।

तीसरे सेट में भांबरी और माइकल की हुई हार

दोनों ही डुओ ने एक-एक सेट अपने नाम कर लिया था। इसी वजह से आखिरी सेट काफी अहम बन गया था। नील स्‍कप्‍स्‍की और जो सैलिसबरी की किस्मत अच्छी रही। युकी भांबरी और माइकल वीनस ने टक्कर दी। हालांकि, 6-4 की बढ़त के साथ ब्रिटिश टीम ने सेमीफाइनल जीत लिया। इसी के साथ वो यूएस ओपन 2025 के फाइनल में जगह बना चुके हैं। भांबरी अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीतने के करीब आ गए थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टेनिस करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का उनका सपना अधूरा रह गया।

ये भी पढ़ें:- Hockey Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का विजय रथ जारी, मलेशिया को 4-1 से चटाई धूल

First published on: Sep 05, 2025 08:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.